7 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में जयस एवं समस्त आदिवासी संगठन ने सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

गुजरात के मोरबी जिले के मकन सर ग्राम में नोगामा की 7 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म एवम हत्या के विरोध में जय आदिवासी संगठन एवं समस्त आदिवासी संगठनो ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अपराधी को फांसी की सजा दी जाए साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाए।
जश्ने जिस हेतु जयस ने हत्यारे व बलात्कारी अपराधी को फांसी देने की मांग को लेकर माननीय राष्ट्रपति,राज्यपाल,मुख्यमंत्री,एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
जय आदिवासी युवा शक्ति अनुराग खड़िया ,बलवेंद्रसिंह वसुनिया (बबलू),, रमेश कटारा,राजू डामोर ,रंजन डामोर, प्रकाश डामोर, दिनेश रोहित डामोर, संतोष डामोर ,सिंगार, दिनेश डामोर ,रादु डामोर, राहुल सिंगाड़िया, प्रवीण परमार ,अनूप खड़िया , नेकु मुनिया ,कालू भूरिया ,कालू परमार ,महेश दिंडोड,शैतान सिंगड,सूर्याल डामोर, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.