महिला स्वास्थ शिविर आयोजित किए जायेंगें

0

अलीराजपुर live के लिऐ कटठीवाडा से गोपाल राठौड 

IMG-20150921-WA0031

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कट्ठीवाड़ा में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 21 23 26 28 30 सितम्बर को किया जाना है जिसमे आज दिनांक को महिला स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन कट्ठीवाड़ा सरपंच श्रीमती मंजुला बारिया द्वारा किय गया सरपंच द्वारा उपस्थित महिलाओ को इस शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया जिसमे सी बी एम् ओ डॉ डी एस चौहान सी  डी पी ओ श्रीमति विद्या मकवाना एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे | डॉ चौहान द्वारा उक्त आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविरो का लाभ अधिक से अधिक लेने हेतु अपील की गई तथा आगामी स्वास्थ्य शिविरो में विकासखंड के समस्त महिलाओं के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु इस केंद्र में 5 शिविरो का आयोजन किया जिसमे प्रत्येक कैंप मे सेक्टर वॉर महिलाए कठिवाडा केंद्र में आकर शिविर का लाभ लेंगे |

कैंप में डॉ शैलेश वेकरिया

स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ चिराग पंचाल

औषधि विशेषज्ञ

डॉ एमी दर्जी

दन्त विशेषज्ञ छोटा उदैपुर द्वारा सेवाएं प्रदाय की जावेगी ।

इस महिला स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य यह है की समस्त गर्भवती महिलाओ तथा अन्य महिलाओ में होने वाली जटिलता को दूर किया जा सके और प्रसव के दौरान होने वाली मातृ मृत्यु दर में कमी लाना तथा अन्य ग्रामीण महिलाओ में रक्त अल्पता तथा अन्य महिला संबधीत समस्यों का निराकरण करने हेतु किया गया

कैंप को सुनियोजित करने आयोजन को सफल बनाने हेतु डॉ चौहान ने  श्री सुरेश अजनार को जिम्मेदारी सोपी गई तथा रिपोर्ट समय पर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने हेतु एहमद मंसूरी को अधिकृत किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.