चंद्रभानसिंह भदौरिया, चीफ एडिटर
अलीराजपुर शहर में आज दिनभर तमाम वॉट्सएप ग्रुप में दो मैसेज छाए रहे। पहले मैसेज में एमजी रोड चंदेरी पैथोलॉजी लैब के पास सक्षम पिता पिंकेश जैन को चोरी कर ले जाने का प्रयास का था, तो दूसरा मामला बहारपुरा में चॉकलेट का लालच देकर बच्चों को कथित रूप से ले जाने वाले गैंग का था। दिनभर चलते रहे इन वायरल मैसेज ने पुलिस को भी परेशान किया और दोपहर से पुलिस ने इन दोनों वायरल मैसेज की जांच शुरू की। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि पहला मामला जिसमें सक्षम पिता पिंकेश जैन उम्र 12 वर्ष का था उसे कथित रूप से एक कार में सवार कुछ युवकों द्वारा अपन कार में बैठाकर ले जाने के प्रयास का था। एसपी के मुताबिक फरियादी युवराज पिता आनंदीलाल जैन ने फरियाद दर्ज करवाई है कि उनका पोता सक्षम कल रात पौने ग्यारह बजे के लगभग उनके साथ नीमचौक की ओर से अपने घर की तरफ आ रहे थे, पोता सक्षम उनके थोड़ा आगे चल रहा था, वे करीब दस कदम दूरी पर थे। जैसे ही वह एमजी रोड स्थित चंदेरी पैथोलॉजी के पास पहुंचे तभी उनके पीछे से एक सफेद कार निकली और मेरे पोते के पास कार रोककर चालू कार में बैठे एक आदमी जो की दाड़ी वाला था, उसने कार का गेट खोला तथा मेरे पोते की बांह का पकड़ लिया मेरा पोता हाथ छुड़वाने लगा तो कार चालक बोला कि इस बच्चे को छोडऩा मत और कार को आगे बढ़ा दिया। मैं दौड़ा व चिल्लाया आसपास के लोग भी दौड़कर चिल्लाए, तो आरोपियों से अपने पोते सक्षम को छुड़ा पाए। इस कोशिश में पोता सक्षम गिर गया। फरियादी ने पुलिस को कार का नंबर एमपी 04 सीके 8708 बताया जो कि मारुति कंपनी की रिट्झ कार थी तथा कार के पीछे शंकर भगवान का फोटो और पुलिस का मोनो लगा हुआ था। कार में दो लोग सवार थे, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि कल तक दोनों आरोपियों को पुलिस ढूंढ निकालेगी। वहीं एसपी विपुल श्रीवास्तव ने दूसरे वायरल मैसेज जो कि बहारपुरा में बच्चा चोर गैंग से संबंधित था, उसके बारे में बताया कि वह मामला फर्जी निकला है तथा बच्चों के द्वारा फैलाई गई अफवाह साबित हुआ है।
)
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।