बृजेश खण्डेलवाल@आम्बुआ
होली के सात दिन बात सीतला सप्तमी पर आम्बुआ – बोरझाड सहित आसपास के क्षेत्रों से प्रात: तीन बजे से महिलाए हाथ मे थाली एवं पकवान लेकर सीतला माता मंदिर पहुचकर पुजा अर्चना की । साथ मे पुरूष भी पहुच । पुरूषो ने भी एक दुसरो को गुलाल लगाकर रंगो के त्योहार की बधाई दी ।
पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद
शीतला माता मंदिर गॉव से बहार जंगल मे होने से थाना प्रभारी विकास कपीस ने एचसी भुवानसिह एवं महिला आरक्षक सीमा डावर को सुरक्षा की दृष्टि से वहा पर तैनात किया जिससे अंधेरे मे महिलाऐ पुजा अर्चना करने पहुच रही थी। कोई घटना ना घटित हो। प्रति वर्ष पजा अर्चना करने सीतला माता मंदिर पहुचते है । मगर इस बार वही पर लाइट, डीजे, टेण्ट, बीछात सही पीने के पानी की माकुल व्यवस्था की गई ।
)