बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
पुलिस द्वारा फरियादी मुलाम किशन जमेरी के आवेदन की विवेचना कर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के मुताबिक फरियादी मुलायम 11 अगस्त 2018 को अपनी बहन से मिलकर मोगरा से अपने घर जमेरी जा रहा था। रास्ते मे वांजया बयडाफाटे पर तीन बदमाशों ने अपनी बाइक सामने खड़ी कर फरियादी के साथ मारपीट कर 450 रुपए एवं बाइक एचएफ डीलक्स लूटकर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा उक्त घटना में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं एसडीओपी जोबट द्वारा मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरीक्षक जनकसिंह रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 31 जनवरी के वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की ाइक होंडा शाइन जो बाग की ओर से आरही थी जिसमे तीन युवक बैठे थे पुलिस द्वारा रोका जिसमे वाहन के कागज की पूछताछ की जिसमे कागज नही होना पाया । पुलिस द्वारा शक्ति से पूछने पर आरोपी द्वारा चोरी होना बताया 1 मार्च 2018 को भगोरिया हाट से चोरी करी 11 अगस्त 2018 की घटना में फरियादी मुलायम के साथ मारपीट लूट एवं बाइक की चोरी करना कबूला उक्त बाइक आरोपी राय सिंह, मुकाम, ठुसिया निवासी जामनी, धोलानी मेमोरेंडम पर रायसिंह के घर से बरामद की आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें उपजेल जोबट पहुंचा दिया। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह रावत, उप निरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया, उप निरीक्षक भंवर सिंह धमावत, प्रआर आनंद कुमार, प्रआर फारुख, आर. भूपेन्द्र आर. गजेन्द्र, आर. 28 निलेश, आर. सोमेश्वर की अहम भूमिका रही।
)