फिरोज खान, अलीराजपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण,परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य मे अलीराजपुर कलेक्टर शमीमुद्दीन सिद्दीकी के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला आबकारी दल द्वारा मादक पेय का अवैध परिवहन करते हुए अलीराजपुर-नानपुर रोड से तीन बाइक जब्त की। जिसमे कुक्षी रोड नानपुर मे तेरसिंग पिता सुरसिंह निवासी ग्राम अजंदा के वाहन क्रमांक एमपी 69 एमबी 2863 पर दो जरी केन में मादक पेय पदार्थ, राधु पिता भीमसिंह निवासी अजंदा के अधिपत्य से वाहन क्रमांक एमपी 46 एमबी 8839 एवं चमसिंह पिता भुरसिंह को नानपुर रोड से वाहन क्रमांक एमपी 11 एमए 5783 को मादक पेय पदार्थ परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उक्त कार्रवाई में जब्त मादक पेय की कुल मात्रा 105 बल्क लीटर होना पाया। वही अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा नानपुर क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे कुल 03 प्रकरण कायम कर तीन वाहन सहित लगभग 105 लीटर मादक पेय पदार्थ जप्त किया गया ।जप्त अवैध मदिरा एवं वाहनों का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए हैं। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, संजय कुमार कवारे व आबकारी आरक्षक कालूसिंह बघेल, अजय चंदवाल का सराहनीय योगदान रहा।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।
:)