जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज 26 जनवरी को जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गणतंत्र दिवस पर पत्रकार संघ ने गांधी तिराहे पर झंडा वंदन किया व बाद में ग्राम पंचायत में बच्चो द्वारा राष्ट्रगीत पर शानदार प्रस्तुति दी। सरपंच समरथ सिह मोर्य ने झंडा वंदन किया। इसके बाद में ग्राम सभा भी सम्पन की गई। लेकिन विडंबना यह रही कि राष्ट्रीय पर्व होने के बावजूद खुलेआम बेजुवान जानवरो को कत्लखाने में मांस बेचते नज़र आए व नशे में धुत नशेड़ियों से महिलाएं व 26 जनवरी का जश्न मना रहे बच्चे भी खासे परेशान नजर आ रहे है जबकि 70वा जश्न के दौरान नशीले पदार्थ खुले आम चलना प्रशासन में बैठे अधिकारियों को मुंह चिढाते नजर आये।आम जनता मुह पर कपड़ा बांधे चुप चाप सहन कर काम कर रही है परेशान मोहल्ले के आशिर्वाद माली, टिंपू राठौड़, रूखमणी बाई ने बताया कि बताया कि राठौड़ धर्मशाला के पास बच्चो की स्कूले आदि लगती है आये दिन विवाद भी होते रहते है।
जिम्मेदार बोल:
थाने पर सूचना करने पर थाना प्रभारी ने कहा आवेदन पहले दीजिये व सरपंच को भी अवगत करवाया गया।
)