0

जिला विकास समन्वय एव अनुश्चवर कमेटी ( दिशा) की बैठक में सांसद कान्तिलाल भुरिया की अध्यक्षता मे कलेक्टर समीम उददीन, विधायक मुकेश पटेल, विधायक कलावती भूरिया मौजूद थे। सांसद कान्तिलाल भूरिया ने छोटा उदयपुर-जोबट रेल परियोजना कि कार्य प्रगति को लेकर को लूकर पुुछा तो रेलवे अधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी तक छोटाउदयपुर से अलीराजपुर तक रेलवे का काम पूरा करने का लक्ष्य की बात कही । उसके बाद एक 50 किलोमीटर रफ्तार से टायल की जायेगी । अलीराजपुर से जोबट तक का काम चालू है। वही जोबट विधायक ने कहा कि देकाकुण्ड गाँव मे जमीन अधिग्रहण मुआवजा कम मिला है जिस पर रेल्वे अधिकारी ने कहा की जोबट एसडीएम के दाँरा मुआवजा दिलवाया गया हे । उसके बाद भी मुआवजा को दिखवाने की बात कही गई । साथ ही कलावती भुरिया ने आम्बुआ से भाबरा सडक का काम घटिया हुआ है जो अभी से ऊखड रहा साथ ही साईट पटटी मुर्रम जगह से मिटटी से साईट पटटी भरी गई । साथ ही विधायक सांसद भुरिया ने बेठक मे कहा की रेत से भरे बडे टाले दो नम्बर मे इन्दोर जा रहे हे व पंचायत के काम के रेत के टेक्टर पकड रहे हे । जिसे लेकर सांसद भुरिया ने भी खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुये कहा की आपकी व्यवस्था मे सुधार करे । साथ ही विधायक कलावती भुरिया के बरझर भ्रमण के दोरान बडगाव मे ग्रामीणो दाँरा बडगाव अनाज दुकान (कटोल) सेल्स मेन की शिकायत मिली ! जिसे भुरिया ने सम्बन्धित अधिकारी को जानकारी दि थी । जिसे अधिकारी के दाँरा हटाने के आदेश भी हो गये पर सेल्स मेन अन्य को चाजँ नही देने कि बात कही । साथ ही सासद भुरिया व महेश पटेल ने ऋण माफी मे सीसीबी बेको से फजी कजँ वाले प्रकरणो को गम्भिरता से जाच करने कि बात कही । जबकी हितग्राहीयो ने लोन ही नही लिया ओर आज हजारो रुपये कि कजँ माफी मे लिस्ट मे नाम आ यहा हे । साथ ही विधायक मुकेश पटेल ने स्वास्थ विभाग , पीएचई , विधुत मण्डल विभाग की समस्या को लेकर अवगत कराकर सम्बन्धित अधिकारी को समस्या हल करने को कहा । इस बेठक मे विशेषकर पुलिस अधीक्षक विपुल श्चीवास्तव , जिला पंचायत सीईओ एम एल त्यागी , एडीएम सुरेशचन्द वमाँ , नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल , महेश पटैल , ओम प्रकास गुप्ता व सभी विभाग के अधिकारी मोजुद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.