@ फिरोज खान
चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन में 60 जोड़ों में एक विकलांग जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर परिषद के 19 जोड़े व जनपत पंचायत के 41 जोड़ों का विवाह विधि विधान से पंडित ने जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में सम्पन्न करवाया । साथ ही मंच पर विवाहित जोड़ों को बैंक चैक देकर जन प्रतिनिधियों ने आशिर्वाद देकर सभी जोड़ों को घर पहुंचकर घर के प्रांगन मे एक पोधा लगाने के लिए माधवसिंह डावर ने आह्वान किया ।

इस सामुहिक विवाह के आयोजन के अवसर पर मप्र वन मण्डल अध्यक्ष माधवसिंह डावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सामुहिक विवाह सम्मेलन में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सामुहिक विवाह योजना बंद कर दि थी । जब भाजपा ने विरोध किया तो कांग्रेस सरकार ने 51 हजार रुपए विवाह योजना में देने की बात कही । परन्तु 15 माह की सरकार ने एक भी शादी नहीं करवाई जेसे ही भाजपा की सरकार आई तो मुख्यमंत्री ने 51हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए देने की बात कही ओर आज सभी को 49 हज़ार का चेक व 6 हजार रुपए अन्य खर्च मे जाने की बात कही । साथ ही डावर ने सामुहिक विवाह योजना कम जोड़ों होने से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार बरझर से 13 आवेदन आये थे रिगोल से भी आवेदन आये परन्तु सभी को निरस्त कर दिया और एक भी जोडा शादी में शामिल नहीं किया जिसकी दोनो ग्राम पंचायतें बड़ी होने के बाद भी सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल नहीं डावर ने कहा की आवेदन की फिर से जांच कर नियम के अनुसार पूर्ण परीक्षण कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने की बात अधिकारियों से कहीं साथ ही जो बेटियां विवाह योजना में शामिल होने आई थी वह बहनों को आंसू बहाने की जरूरत नहीं है यदी प्रात्रता रखते हो तो आपकी शादी सामुहिक विवाह मे करवाने की बात भी कही ।
