मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
दाऊदी बोहरा मस्जिद के पास सफाई कराने के दौरान जेसीबी की टक्कर से क्षतिग्रस्त लोहे के पुल के स्थान पर कुछ दिनों बाद नया पोल खड़ा कर दिया गया ह। मगर इसके आगे कुछ दूरी पर टूटे एक लोहे तथा एक सीमेंट पोल आज भी टूटा पड़ा होने से मुस्लिम कब्रिस्तान की बिजली बंद पड़ी है जिस कारण ट्यूबवेल की मोटर बंद पड़ी है। बोहरा मस्जिद प्रांगण निवासियों ने बताया कि विगत सप्ताह मस्जिद के पास पड़े कूड़ा कचरा साफ कराने हेतु समाज के युवक हाशिम अली ने निस्वार्थ भाव से जेसीबी की मदद से कूड़ा कचरा साफ कराना चाहा उसी समय वहां लगे एक लोहे के पुराने पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी खबर झाबुआ लाइव में पब्लिश की थी जिसके कुछ दिनों बाद बिजली विभाग ने बोहरा मस्जिद के पास का पोल तो बदल दिया। मगर उसके आगे कालू भारती के खेत में क्षतिग्रस्त लोहे का तथा खेत के बाहर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास का सीमेंट के पोल को नहीं बदला गया आधा अधूरा कार्य होने से आगे स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है जिससे क्षेत्र में अंधेरा रहता है साथ ही मुस्लिम कब्रिस्तान में लगे ट्यूबवेल की मोटर बंद होने से वहां लगे पेड़ पौधों के सूखने की स्थिति बन रही है नागरिकों की मांग है कि इस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू की जाए।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी