आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही 10 बाइक जब्त कर पकड़ी हजारों की अवैध शराब

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत अलीराजपुर कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश व नागेश्वर सोनकेशरी सहायक आयुक्त आबकारी, जिला अलीराजपुर के मार्गदर्शन मे सोमवार को शाम को 5 बजे जिले की समस्त शासकीय मदिरा दुकाने सील करने के बाद आबकारी स्टाफ की अलग अलग टीम बनाकर क्षेत्रों में अवैध मदिरा दुकानो एवं अवैध मदिरा परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया | जिसमें आबकारी व्रत भाभरा द्वारा शहर में संचालित होटलों/ढाबो की तलाशी लेकर उन से अंग्रेजी मदिरा बरामद कर प्रकरण प्रकरण दर्ज किये एवं रोड गश्त के दौरान रात में एक मोटरसाइकिल जप्त की| इस प्रकार व्रत जोबट द्वारा सुबह 4व बजे अवेध मदिरा परिवहन करते हुए एक मोटरसाइकिल जब्त की |
इसके बाद जिला मुख्यालय पर अलीराजपुर सर्कल में ग्राम खट्टाली नानपुर सेजगांव मोरासा फाटा में कार्रवाई करते हुए 8 मोटरसाइकिल वाहनों को अवेध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा कुछ मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे|
इस प्रकार आबकारी अलीराजपुर द्वारा आज कुल 10 मोटरसाइकिल वाहन जप्त कर लगभग 390 लीटर अवेध मदिरा जप्त की|
इसी क्रम में व्रत कट्ठीवाड़ा में आबकारी विभाग द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ रात्रि में संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम छकतला में संचालित अवैध शराब की दुकानों पर दबिश देकर कुल 6 प्रकरण कायम किए|
इस प्रकार आज अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा की गई उक्त कार्रवाई में जप्त वाहनों एवं अवैध मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रूपये ऑंका गया है ।उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2013 में आचार संहिता के दौरान जहां 177 प्रकरण दर्ज कर 78,494 रुपए की 1013 ब. ली. मदिरा जप्त की थी किंतु एक भी वाहन जप्त नहीं किया गया था| वही इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 आचार संहिता के दौरान अलीराजपुर आबकारी विभाग ने कठोर कार्रवाई करते हुए कुल 192 प्रकरण दर्ज कर 4,17,000 रुपये मुल्य की मदिरा एवं लगभग 10,50,000 ₹ मूल्य के कुल 27 वाहनो को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए जप्त किया |उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आबकारी श्री नागेश्वर सोनकेसरी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. के. विश्वकर्मा, एम. डी. सोलंकी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिह चौहान, सुनील कुमार मालवीय, संजय कुमार कवारे, गंभीर सिंह वास्कले , एवं आरक्षक कांतु डामोर, कालुसिंह बघेल, हितेन्र्द चावडा, अजय चंन्र्दवाल एवं सशस्त्र बल स्टाफ उपस्थिति रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.