भाजपा-कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त, देर रात तक खाटला बैठक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कवायद हुई तेज

0

अलीराजपुर ब्यूरो चीफ, फिरोज खान की ग्राउंड रिपोर्ट-

विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए सवेरे 10 बजे से अपनी घरों की चौखट से निकल कर रात्री में खाटला बैठकर मतदाताओं को अपनी अपनी सत्ता आने पर योजनाओं का लाभ देने व एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। विधान सभा चुनाव की वोटिग के लिये मात्र तीन दिन शेष है। ऐसे में प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता दिन-रात कर जनता के बीच पहुंचकर प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। टिकट वितरण में दोनों प्रमुख दलों की देरी के चलते प्रत्याशी भी हर गांव-मोहल्ले में पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ताकी मतदाताओं को यह अहसास ना हो की वोट मांगने हम तक नहीं आया। प्रत्याशी जहां भी पहुंच रहे है वहं वादे व अपनी घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं।

घर गाव फलियों में पहुचकर बेटे के लिऐ वोट मांग रही सुलोचना रावत
जोबट विधानसभा में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे विशाल रावत ने मुकाबले को ओर दिलचस्प बना दिया है। विशाल रावत की युवाओं की लॉबी के चलते प्रमुख दोनों दलो के रुझानों के गणित को गड़बड़ा कर रख दिया। कर देर शाम बरझर कस्बे में पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने अपने बेटे विशाल रावत के पक्ष में वीरेंद्र जैन व भूपेन्द चौहान के नेतृत्व में जनसंपर्क कर आसपास के फलियों में यात्री को खाटला बैठक भी की।

कलावती भूरिया-डावर के जनपद में सेंध मारने की कोशिश
विधान सभा चुनाव इस बार रोचक होने जा रहे है। प्रत्याशी भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। ऐसे मे काग्रेस प्रत्याशी कलावती भूरिया भी भाजपा प्रत्याशी माधोसिंह ङावर के जनपद पंचायत आजाद नगर क्षेत्र मे सेंध लगाकर लीड लेने के लिये बरझर सहित आसपास के गाव कस्बों में रात्री मे खाटला बैठक कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे मतदान करने के लिये वादे व घोषणा पत्र का जिक्र कर रहे है।

माधौसिंह डावर भी जमकर कर रहे प्रचार
मुकाबला दिलचस्प होने के चलते भाजपा प्रत्याशी माधोसिह डावर भी चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे। पिछली बार की तरह निदलीय खड़े कोई भी दल के प्रत्याशी को हलके मे लेते नही दिखाई दे रहे। भाजपा से टिकट का पूरा भरोसा होने के चलते चार माह पूर्व से हर गांव-फलियों में सभा कर चुके थे। उसके बाद भी अपने पक्ष मे वोट मांगने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

कल शाम से प्रचार बंद बुधवार को वोटिंग
कल सोमवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा कोई भी प्रत्याशी के पक्ष मे गाङी पर लाऊस स्पीकर लगाकर प्रचार नही कर पायेंगे साथ ही सभा जन सभा भी 5 बजे बाद नही कर पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.