वाहन चेकिंग में पुलिस ने पकड़ा एक संदिग्ध, लाखों की राशि के साथ दो अलग-अलग नंबर की कार की जब्त

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता को सख्ती के साथ लागू करने तथा उस पर अमल हो रहा है या नहीं इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार एक दल का गठन किया गया। जोबट विधानसभा क्रमांक 192 के लिए गठित दल का नेतृत्व श्री हेमंत दागी आईटीआई विभाग जोबट को बनाया गया इस दिल ने 12-10-18 को वाहन चेकिंग के दौरान आंबुआ गांधी आश्रम चौराहे पर एक कार को रोका तथा चालक द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने एवं कार के आगे पीछे के नंबर अलग अलग होने के कारण संदिग्ध परिस्थिति में उससे थाना आम्बुआ लाया गया। जहां पर उससे एक लाख से अधिक की नकदी तथा अन्य दस्तावेज जप्त कर गिरफ्तार किया ।जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी जाने के समाचार है । हमारे संवाददाता को थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गठित निगरानी दल प्रमुख श्री हेमंत दांगी द्वारा अपने दल के साथ 12-10-18 को आंबुआ गांधी आश्रम चौराहे पर दिन के लगभग 1 बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी दाहोद की ओर से एक कार स्विफ्ट डिजायर G.j 31A 5526 को रोका तथा ड्राइवर से पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था कार के पीछे देखने पर एक नंबर प्लेट लगी थी जिस पर G. J 1kp1726 लिखा पाए जाने पर अधिक संदेह होने पर निगरानी दल से आम्बुआ थाने पर लाए थाना प्रभारी के अनुसार चालक के पास से पश्चिम मुंबई आरटीओ द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एम.एच 02/2007/12689 पाया गया । उस पर महेश कुमार पिता संदीप कुमार शर्मा लिखा हो कर चालक का फोटो लगा हुआ था। चालक की तलाशी लेने पर एक पर्स में आधार कार्ड की फोटोकॉपी जिसमें संदीप शर्मा पिता महेश शर्मा निवासी जगत, जिला उदयपुर राजस्थान लिखा पाया गया । कार से प्राप्त एक अन्य दस्तावेज के अनुसार गुजरात आरटीओ द्वारा वाहन क्रमांक G.J 31A 5526 का रजिस्ट्रेशन प्लेट आगे लगी हुई थी बताते हैं कि एक नंबर प्लेट महाराष्ट्र की थी वाहन में पाई गई वाहन स्वामी का नाम महावीर सिंह पिता रणवीर सिंह जोधा निवासी 194- 2 राजपूत फलिया मेहदासा जिला मोदासा गुजरात तथा एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी जिस पर जाला मनहरबा मेघराजसिंह पाया गया। चालक कथित संदीप शर्मा की जेब तलाशी पर 111220 नकदी तथा दो मोबाइल जेब से तथा दो मोबाइल कार से मिले कार के डैशबोर्ड पर डिब्बी में पीली धातु जो की सोने जैसी लग रही है मैं कान के दो टॉप्स मिले हैं साथ ही एक डायरी जिसमें अनेक मोबाइल नंबर लिखे हैं थाना आम्बुआ पर अपराध क्रमांक 137/18 धारा 177, 419, 468, 471 भा.द.वी 41(1) 4,102 जा. फो तहत प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है समस्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.