मतदान जागरुकता के तहत विभिन्न आयोजन हुए

0

फिरोज खान, बरझर 

चंद्रशेखर आजाद नगर में जनपद पंचायत प्रांगण में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । उक्त कार्यक्रम की शूरुआत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एम. एल.त्यागी द्वारा मा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। उसके पश्चात बच्चो दुवारा खोजो तो जाने के खेल से मतदाता जागरूकता सम्बन्ध में प्रश्न उत्तर किये गए उसके पश्चात सभी प्रेरित करने के लिए नुक्क्ड़ नाटक आयोजित किया गया, उसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुवारा उदबोधन में मतदाता जागरूकता के सम्बंध में बताया गया एवम सुधीर जैन दुवारा दुवारा भी उदबोधन किया गया उसे पश्चात संमस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं स्कूल के बच्चों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एम.एल. त्यागी दुवारा संकल्प दिलवाई गई उसके पश्यात जनपद पंचायत प्रांगण से रैली नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए रैली निकली गई जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं दुवारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे की लगाकर नगर के संमस्त नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया उक्त रैली पुनः जनपद पंचायत प्रांगण में समाप्त की गई। अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम,एल, कनेश ceo jp मनोज निगम,स्वीप नोडल अधिकारी रमाकांत पाटीदार, beo सतीश सिंह, brc शेखर कुलकर्णी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
साथ ही दिव्याग जनो की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें दिव्यागजन मतदाताओ को evm vvpat मशीन के बारे में जिला पंचायत स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी रमाकांत पाटीदार दुवारा बताया गया तथा दिव्यांगजनो के लिये निर्वाचन आयोग दुवारा इस बार मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई जिसमें दिव्यांगजनो को व्हील चेयर ,बैशाखी लाने ले जाने की सम्बन्धी व्यवस्था रहेगी ।
तट पश्यात नगर में जाकर दुकानदारों से मतदान संबधी चर्चा की गई उसके पश्यात नगर में स्थित मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.