56 लाख की लागत से बने हायर सेकंडरी स्कूल भवन का नप अध्यक्ष निर्मला डावर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया ने 56 लाख की लागत से निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि आज के उद्घाटन समारोह में विधायक नहीं है वे जरूरत काम के चलते भोपाल गए हैं, जिसके कारण उनकी गैर-मौजूदगी में मुझे स्कूल का उद्घाटन करने आना पड़ा। साथ ही आपकी जो मांग हे मे विधायक को अवगत करवाऊगी ताकी आपकी समस्या पूरी हो। साथ ही डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के लिये अनेकों योजनाएं बनाईह ै जिसका आप लाभ ले रहे है। साथ ही कहा आप छात्र छात्राओं स्कूल नियमित आये ओर अच्छी पढाई कर अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन करे।
जिला महामंत्री अजय जायसवाल ने कहा की जो स्कूल भवन की मांग थी वह आज पूरी हुई है। जो विधायक माधोसिंह डावर ने मुख्यमंत्री से स्वीकृत दिलवाई ओर आज 56 लाख का स्कूल भवन बनकर तैयार है, जिसमे कल से पढाई चालू हो जाएगी। हिमसिग बारिया ने कहा की आज गांधी जयंती पर विधायक के प्रयासों से हाई स्कूल का उद्घाटन हुआ है। प्राचाय प्रतापसिंह बघेल ने कहा कि हाईस्कूल कक्षा 9वी मे 88 व 10वीं मे 73 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रही है। गत वर्ष भी संतोषजनक परिणाम आये थे ओर इस बार भी बोर्ड परीक्षा मे छात्र छात्राओं का रिजल्ट अच्छा रहने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य प्रतापसिंह बघेल, अजय जायसवाल, विजय जैन, एसडीओ मगनसिह मेड़ा, सब इन्जीनियर कृष्ण ठाकुर, सीएससी प्रताप चौहान, केशवसिंह सोलंकी, घनश्यामदास बैरागी, रामनारायण पाटीदार, धनिया बामनिया, मनोज चंगोड़, महेंद्र गोयल, सिकंदार बघेल, स्कूली स्टाफ केशवसिह सोलकी, हिम्मतसिह यादव, कन्हैयालाल बघेल,संजनसिह चौहान, सनु राठौड़, लता राठौड़, जवसिग बामनिया, रायसि मावी, दलसिग चौहान, भारतसिह बामनिया, राजू बैरागी आदि मौजूद थे। गांधी जयन्ती पर सीएससी एवं संस्था स्टाफ द्वारा मध्यपान निषेध रैली व स्वच्छता संदेश रैली का आयोजन भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.