0

मेघनगर थाने में शान्ति समिति की बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई। शान्ति समिति बैठक में आये नगर के लोगो व् गरबा महोत्सव के आयोजक ग्रुपो सहित पत्रकारो ने अपनी अभिव्यक्ति कर पुलिस को चौकन्ना किया और कहा कि नगर मे चोरियां अधिक हो रही हैं। “””जिस पर एस डी ओ पी एम. एस. गवली ने कहा कि अब नहीं होगी चोरिया । और यह शान्ति समिति की बैठक को बुलाने का उद्देश्य आचार संहिता का उल्लंघन न होना और न्यायालय के आदेश का पालन कराना और नवरात्री पर्व और दशहरा पर्व को शान्ति पूर्वक मनाए जाने के लिए शान्ति समिती की बैठक बुलाई गई है और गरबा आयोजको व पत्रकारो को एसडीओपी एम् एस गवली ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर चुनाव आयोक ने आचार संहिता लगादी है और आचार संहिता उस समय लगी है जब नवरात्री व दशहरे का पर्व एवं दीपावली इसी माह में है । इसलिए विशेष ध्यान से यह पर्व मनाने को कहा है और कहा की इस नवरात्रि पर्व में अधिक से अधिक बहन बेटिया गरबा खेलने व देखने आती है और इस लिए उन बहन बेटियो के लिए पुख्ते इंतजाम किये जाये और इस नवरात्रि के पर्व में कोई भी शराबी गरबा पंडालो में शराब पी कर घूमता दिखा या किसी से झगड़ा करते हुए दिखा तो उसके खिलाब कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायगी

वही बैठक में एसडीएम मालवीय जी ने भी कहा कि शराब पीकर गरबा पांडालों में अगर कोई दिखाई दिया तो उसे उठा लिया जाएगा चाहे वह किसी भी समिति का सदस्य क्यों न हो क्योंकि गणेश विसर्जन के समय पर अधिकतर शराब पिए हुए लोगों को देखा था और एस डी एम् मालवीय जी ने यह भी कहा की इस नवरात्री में किसी भी पार्टी का जिगर ना करे और सरकारी बिल्डिंगों पर होडिंग न लगावे और किसी नेता को मुख्य अतिथि बनाकर न बुलाये और भी उस बैठक में कई मुद्दों पर आम सहमति बनी है । बैठक में चोरी और अवैध व्यापार को लेकर बैठक में सदस्यों ने चिंता जाहिर की, जिस पर थाना प्रभारी कुशल रावत ने कहा कि इन सब के खिलाफ मुहिम की मैंने कमान संभाली है, भविष्य में इन चोरो को कतई बख्शा नहीं जाएगा

बैठक में शामिल गणमान्य नागरिकों व् पत्रकारों,एवं समाजसेवियों से अनुरोध किया कि छोटे अपराधों की संख्या की ओर ध्यान न दें और झूटी अफवाओं पर ध्यान न दे हम सब एक दूसरो का सहयोग करे । और हम सब यह नवरात्री व् दशहरा का पर्व शान्ति पूर्वक मनाए ।
शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीम मालवीय जी एसडीओपी एम् एस गवली, तहसीलदार राजेश जी मेघनगर थाना प्रभारी कुशल रावत, एम् पी इ बी कनिष्ठ यंत्री बघेल जी मेघनगर नगर परिषद सीएमओ प्रमोद तोषनीवाल जी, भारतीय पत्रकार संघ के संयोजक सलीम शेरानी जी, पूर्व सरपंच व वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पति नटवर बामनिया जी,पत्रकार नीलेश भानपुरिया,राजेन्द्र सोनगरा,दशरथ सिंह कट्ठा,भूपेन्द्र बरमण्डलिया,जगदीश पण्डित,रहीम शेरानी,जयश झामर सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.