551 मीटर की चढ़ाई जाएगी चुनरी, विधायक चढ़ाएंगे चुनरी, गूंजेंगे नर्मदे हर के जयकारे

0

आलीराजपुर। हर वर्ष की तरह 10वें वर्ष में  भी नर्मदा जयंती महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। जिसमें भजन संध्या, पंचकुंडीय यज्ञ, कन्या पूजन, विशाल भंडारा शामिल है। इसके अलावा 551 मीटर की चुनरी मां नर्मदाजी को चढाई जावेगी 

ककराना बैधनाथ मंदिर के महत रामदास जी ने बताया आलीराजपुर  जिले के सोंडवा विकासखंड के नर्मदा तट का ग्राम ककराना शुक्रवार और शनिवार को गूंजायमान होगा। जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित ग्राम ककराना में नर्मदा जयंती के अवसर पर 10 वें  वर्ष में आयोजित नर्मदा मैया की महाआरती, चुनरी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान ककराना बैधनाथ मंदिर  समिति  के आयोजनकर्ता विधायक मुकेश पटेल, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल, रितेश डावर, सुमारिया डावर, ओमप्रकाश रावत, किरता भाई, कमलेश बामनिया , दीपक राठौड़ गोपाल, पवन भावसार, देवेन्दृ राठौड़ ,निर्मल ,चादमल , राजु राठोड, धर्मेद्र राठोर, दीपक दीक्षीत, महेन्दृ राठौड़ , आदि मौजूद रहेंगे। बैद्यनाथ धाम ककराना में दिनांक 27 जनवरी शुक्रवार और  28 जनवरी शनिवार  दो दिवसीय आयोजन होगा। जिले के सोंडवा विकास खंड के नर्मदा तट का ग्राम ककराना गुंजायमान होगा हजारों की सख्या में यहां भक्त पहुंचेंगे। 27 जनवरी को भजन संध्या, 28जनवरी शनिवार को नर्मदा मैया की विधिवत पूजा अर्चना कर 551 मीटर की चुरी ओढ़ाई जाएगी।  वहीं  मां नर्मदा की आरती व  पंचकुंडीय यज्ञ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण आएंगे । नर्मदा के उत्तरी तट पर हवन-पूजन, भजन-किर्तन भडार कन्या पुजन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.