क्या क्षेत्रवासियों की ज्लवंत समस्याओं का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में निराकरण…..?

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र आम्बुआ जो कि विधानसभा क्षेत्र जोबट का केंद्र बिंदु कहां जाता है इस कस्बे पर लगभग सभी राजनीतिक दलों की नजर रहती है कस्बे में भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी ही सक्रिय रही है अन्य का यहां कोई वजूद नहीं रहा है लंबे समय तक कांग्रेस विधायकों का वर्चस्व रहा तथा विगत 10 वर्षों से भा.ज.पा का कब्जा रहा है इसके बावजूद यहां अनेक समस्याएं खड़ी है जिनका हल निकालने का प्रयास नहीं हो रहा है ऐसा माना जा सकता है

आज 27 अगस्त को प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने तथा अपनी सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ बताने के साथ-साथ मतदाताओं से आशीर्वाद लेने दोपहर 2:00 बजे आ रहे हैं

आम्बुआ कस्बे की कुछ समस्याएं हैं –

आम्बुआ को विकास खंड का दर्जा मिले- अलीराजपुर जिले का यह कस्बा आज लगभग 7-8 हजार की आबादी पार कर रहा है इसका विकास खंड अलीराजपुर है मगर इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जो कि आम्बुआ से10-11 किलोमीटर के दायरे में है इन ग्रामों के विकास खण्ड 20- 25 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर होने से यहां के निवासियों को आने जाने में परेशानी होती है अतः आम्बुआ को केंद्र बिंदु बनाकर विकासखंड का दर्जा दिला कर कस्बे को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है

स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव- स्वास्थ्य केंद्र को ब्लॉक मेडिकल का दर्जा प्राप्त है मगर सुविधाएं नगण्य है यहां वार्ड की संख्या कम है बिस्तर की संख्या कम होने के साथ चिकित्सकों की कमी बनी हुई है स्वास्थ्य विभाग का लेखापाल कार्यालय अलीराजपुर से चलाया जा रहा है जिस कारण अनेक कार्य समय पर नहीं हो पाते कार्यालय आम्बुआ पूर्व की भांति संचालित किया जाना जरूरी है यहां पर शव परीक्षण भवन नहीं होने के कारण अकाल मृत्यु पर अलीराजपुर 19 किलोमीटर दूर शव को ले जाना पड़ता है जिसमें दुखी परिवार को परेशान होना पड़ता है साथ ही कई बार घटना के दूसरे दिन पोस्टमार्टम होता है कर्मचारियों के आवास भवनों की संख्या कम होने से उन्हें या तो आवागमन करना पड़ता है या फिर मजबूरन महगे मकानों मैं रहना होता है

विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव- आम्बुआ कस्बे में हाई सेकंडरी स्तर का विद्यालय है जहां पर विषय शिक्षक नहीं होने से छात्रों को मनपसंद विषय नहीं पढ़ाया जाने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है शिक्षकों के अभाव में अतिरिक्त शिक्षक पढ़ाते हैं इसमें वह होते हैं जो कि स्वयं ही स्कूल कॉलेज से पढ़ कर आए हैं तथा स्वयं भी छात्र की श्रेणी में होकर अनुभवहीन होते हैं अपनी उम्र के बराबर बच्चों को क्या पढ़ाते होंगे यह वही जाने शिक्षकों की व्यवस्था यहां जरूरी माना जा रहा है

24 घंटे नहीं मिलती है बिजली- आप की घोषणा अनुसार क्षेत्र को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है आम्बुआ में पुराने तारों को निकाल कर केबल लाइन इस उद्देश्य से डाली गई ताकि बिजली की चोरी रुके चोरी रुकी या नहीं मगर कस्बे में बिजली प्रदाय रुक रुक कर चल रहा है ठेकेदार द्वारा घटिया बिजली केबल डाल देने से वोल्टेज कम हुआ घटता बढ़ता वोल्टेज घरेलू बिजली उपकरण जला रहे हैं घंटों बिजली गुल रहना केबल में फॉल्ट आना खंभों पर लगे बाॅक्सो में से आग निकलना आम बात हो गई है जिस कारण आपकी 24 घंटे की बिजली देने की योजना पर ग्रहण लगा हुआ है

यो तो अनेक समस्याएं हैं मगर जो आपके सम्मुख लाई जा रही है इनमें से कुछ ही पूर्ण हो जाती है तो विश्वास कीजिए आपको भरपूर आशीर्वाद आगामी विधानसभा चुनाव में ए.वी.एम में क्षेत्रवासी देंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.