0

पेटलावद
राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के 378वे जन्मोत्स्व महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, अभा क्षत्रीय महासभा व समस्त राजपूत संगठनों द्वारा नगर में भव्य शोर्य यात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शोर्य यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजजन राजपूताना वेशभूषा में पंचरंगी साफा बांधे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। वहीं समाज के युवा शौर्य की प्रतीक तलावरों के साथ जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप के जयघङ्क्षष के साथ चल रहे थे। शौर्य यात्रा का अखिल भारतीय हिंदू महासभा, नगर मंडल भाजपा और नगर परिषद,ब्राम्हण समाज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भंडारी परिवार ने स्वागत मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शौर्य यात्रा सुंदर मेरीज गार्डन से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: सुंदर मेरीज गार्डन पहुंची। इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलीत कर किया। कार्यक्रम में समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिसमें प्रांजल सोलंकी, शुचिता गौड सहित कई विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा समाज में विशेष सहयोग करने वाले वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया। प्रारंभ में स्वागत भाषण श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनावदा ने दिया। विशेष अतिथि यादवेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के वंश व जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पन्ना धाय प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप मात्र राजपूतों के लिए पूज्यनीय न होकर प्रत्येक जाति वर्ग ने महाराणा प्रताप के साथ मिलकर मातृ भूमि की रक्षा में अपना व बलिदान दिया। तोमर ने धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए चल रहे षड्यंत्रों की ओर संपूर्ण हिंदू समाज को सजग करने के लिए राजपूत युवाओं से अपील की। अभिभाषक निलेशसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप संपूर्ण राष्ट्र के नायक थे तथा महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर में विगत कई वर्षों से हो रहे उक्त आयोजन को भविष्य में और वृहद किया जाएगा तथा आयोजन से सर्व समाज को जोड़ा जाएगा। समारोह को वरिष्ठ समाजसेवी भारत सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन बलदेव सिंह राठउर और देवेंद्र सिंह गौड ने किया आभार प्रतापसिंह सिसौदिया ने माना। इस अवसर पर समाज के मनोहर सिंह डोडिया, परिक्षीत सिंह झकनावदा, गजेंद्र सिंह सेमलिया, विजयसिंह बेकल्दा, नितिराज सिंह बोड़ायता, कमलसिंह चौहान, जीवन सिंह चौहान, ऋ षिराज सिंह सहित समाजजन उपसिथत थे. आयोजन को सफल बनाने में शक्तिसिंह सेमलिया, नितीराजसिंह बोड़ायता, राजेंद्र सिंह राठौर टेमरिया, जीवन सिंह पंवार, विजेंद्र सिंह राठउर, लुणसिंह चावड़ा, सुरजसिंह पंवार,शान ठाकुर, बब्बल सिंह चौहान, कालूसिंह देवड़ा, मोनू कउरव, रवि पंवार, राजेंद सिंह चौहान, करण सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान,दिलीप चावड़ा, राजेश चावड़ा आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.