50 वर्षीय व्यक्ति का शव कुएं में मिला, पुलिस जांच में जुटी

0

खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू छोटी में 50 वर्षीय व्यक्ति अनसिंग पिता भीलजी अजनार का शव अनसिंग के घर के पास खेत में बने एक कुएं में मिला। रविवार को दोपहर में अनसिंग के घर के पास बने कुएं में शव ऊपर तैरते देख ग्रामीणों ने उसकी पुष्टि की।

इसके बाद झाबुआ कोतवाली पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद झाबुआ थाने से टीआई आर.सी.भास्करे एवं बीट अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया। जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल झाबुआ पहुँचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.