50 रूपए देकर हो रहा था यह फर्जीवाडा

0

आलीराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री माधवसिंह अलावा एवं कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राहुल मण्डलोई ने भ्रमण के दौरान ग्राम कंदा तहसील जोबट में प्राथमिक विद्यालय कंदा के सामने बाबू पिता दुलेसिंह ठाकुर अपने घर पर मारूति वैन क्रमांक जीजे 5 एआर 7472 में घरेलू गैस सिलेण्डर से रिफ्यूलिंग करते पाया गया। मौके पर पूछताछ के दौरान वाहन मालिक श्री मेहमूद पिता मोहम्मद खान निवासी जोबट ने बताया कि सिलेण्डर उसकी है तथा यहॉ गैस भरवाने के लिए आया है। बाबू गैस भरने की मोटर “यंत्र” से एक टंकी रिफ्यूलिंग के 50 रूपये लेता है।

श्री मेहमूद पिता मोहम्मद खान ने बताया गया कि उनका कनेक्शन विजय गैस एजेंसी “भारत गैस” जोबट में है। अधिकारी द्वय ने मौके पर पंचनामा व जप्तीनामा बनाया। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राहुल मण्डलोई ने बताया कि गैस सिलेण्डर एवं गैस भरने की मोटर “यंत्र” विजय गैस एजेंसी जोबट को सुपुर्दगी में दी गई। जप्तशुदा मारूति वैन पुलिस थाना जोबट की अभिरक्षा में रखी गई।

प्रकरण में श्री मेहमूद पिता मोहम्मद खान उम्र-55 वर्ष निवासी जोबट, पेशा-ड्रायवर एवं श्री बाबू पिता दुलेसिंह ठाकुर का उक्त कृत्य द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस “प्रदाय और वितरण विनियमन” आदेश 2000 कण्डिका 3″ग” एवं आवश्यक वस्तु अधिनियिम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.