5 हजार 50 रुपये मे सरकार खरीद रही है तुवर ; किसान भाई यहां बेचे

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

सरकार अब ” तुवर ” उत्पादक किसानों को मुनाफा देने जा रही है आज से झाबुआ मे ” बेहतर ” गुणवत्ता वाली तुवर अब 5050 रुपये मे खरीदी जायेगी । इसके लिए ” भारतीय खाद्य निगम ” को खरीदी एजेंसी भारत सरकार ने बनाया है ओर भारतीय खाद्य निगम ” विपणन सहकारी संस्था ” झाबुआ के जरिए खरीदी करेगा । जिले मे सिफ॔ ” झाबुआ ” कृषी उपज मंडी केंद्र मे जिले का एकमात्र खरीदी केंद्र बनाया गया है उक्त जानकारी देते हुए भारतीय खाद्य निगम क्वालिटी निरीक्षक अंकित बैरागी ने बताया कि तुवर बेचने के इच्छुक किसानों को झाबुआ कृषी उपज मंडी स्थित केंद्र आना होगा जहां 5050 रुपये समथ॔न मूल्य पर यह खरीदी शाशन द्वारा तय मानको के अनुसार की जायेगी । बैरागी ने बताया कि समथ॔न मूल्य पर तुवर बेचने आने वाले किसानों को ” अपनी चोपडी , आधार काड॔ एंव बैंक पासबुक की दो दो फोटोकापी साथ मे लाना होगी । बैंक खाता किसी भी बैंक का मान्य किया जायेगा । गोरतलब है कि तुवर का भाव इस वर्ष खुले बाजार मे काफी कम है जिसके चलते सरकार समथ॔न मूल्य पर तुवर खरीद रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.