5 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके अधीक्षिको के स्थान पर की जाएगी नवीन नियुक्ति

0

आलीराजपुर। कलेक्‍टर नीतू माथुर ने बताया कि जिले के छात्रावासों में बेहतर मूलभूत सुविधा देने के उद्देश्‍य से जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में 5 वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण कर चुके  अधीक्षक- अधीक्षिकाओं के स्थान पर नवीन अ‍धीक्षक अधीक्षिका की नियु‍क्ति करने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया गया है । यह प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 तक की जाएगी । जिलेका कोई भी पात्र सहायक शिक्षक , प्राथमिक शिक्षक , माध्‍यमिक शिक्षक एवं प्रधानाध्‍यापक का चयन विधिवित रूप से और नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कोई भी शिक्षक आवेदन कर सकता है । छात्रावास एवं आश्रमों की विस्तृत सूची संबंधित खंड शिक्षा कार्यालय एवं सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग,आलीराजपुर कार्यालय में चस्‍पा की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.