NIMCET की परीक्षा में किसान के बेटे अजय ने हासिल किया देश में प्रथम स्थान

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट

रिंगनोद -संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम के शब्द को सार्थक करते हुए गांव के होनहार छात्र, किसान पुत्र अजय रमेश लछेटा ने 27 मई को आयोजित NIMCET 2018 में पूरे भारत में प्रथम स्थान AIR-1 लाकर परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है। यह मेहनत एक दिन कि नहीं है यह सफलता ऐसे कई दिन- रातों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। अजय इसका पूरा श्रेय अपने शिक्षक जितेंद्र मिश्रा व माता पिता को देते हैं! इस परिणाम के बाद पूरे परिवार एवं गांव मैं हर्ष का माहौल है। अब अजय देश के सबसे बड़े MCA कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT से MCA करेंगे! अजय ने सिर्फ NIMCET मैं ही नहीं बल्कि JNU मैं भी AIR-5 व KITTEE मैं भी AIR-129 वी रेक प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर गांव के वरिष्ठजनों एवं सीरवी युवा संगठन के अनिल मोलवा, दीपक काग, कान्हा सतपुड़ा, ललित मोलवा आदि ने बधाई सहित शुभकामनाएं देकर मिठाई वितरित कर खुशियां मनाई गई।सिर्वी समाज का यह पहला बालक है जिसने यह उपलब्धि है। ज्ञात हो कि अजय एक निम्न वर्ग के किसान परिवार से हैं ।  जिन्होंने अपना प्रारंभिक अध्ययन सरस्वती शिशु मंदिर रिंगनोद एवं माध्यमिक शिक्षण मानस कॉन्वेंट राजगढ़ से प्राप्त किया है। वही  आईजी जनकल्याण साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष मुकेश सोलंकी एवं उपाध्यक्ष अरविंद सिंदडा ने बताया कि संस्था की आगामी एजीएम मैं क्षेत्र की ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा एवं संस्था द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.