नल जल निर्माण कार्य में ठेकेदार की धीमी गति से ग्राम में जलसंकट

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली:-

ग्राम बड़ी खट्टाली  में विगत 2 माह से नल जल योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसका टेंडर विभाग द्वारा 1 साल तक पानी सप्लाई के लिए किया गया था किंतु ठेकेदार द्वारा कम से कम डेढ़ माह से कार्य किया जा रहा है जिसमें 500 मीटर नई लाइन डाली गई तथा पुरानी लाइन पर आज दिनांक तक पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन का टेस्ट नहीं किया गया है, जिससे की ग्रामवासियों में भीषण गर्मी को लेकर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम के सरकारी हेडपंप भी सूख चुके हैं जबकि विभाग द्वारा नल जल योजना का टेंडर ठेकेदार को सालभर के लिए दिया गया है जिसमें पाइप लाइन दुरुस्त कर पूरे गांव में पानी सप्लाई करना है।

ठेकेदार द्वारा ना तो टंकी भरी जाती है और ना ही पानी सप्लाई दिया जाता है नई आबादी में जो नई पाइप लाइन डाली है उसमें भी टेस्टिंग के दौरान 15 से 20 मिनट पानी देने के पश्चात अभी तक पानी का सप्लाई नहीं किया गया।जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में ग्राम वासियों को पानी मिलता रहे उन्हें किसी प्रकार से पानी की तकलीफ ना उठानी पड़े इसका भरपूर प्रयास किया जा रहा है किंतु ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम की जनता को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है साथ ही ग्रामवासी अपनी अपनी जुगाड़ लगाकर पानी की व्यवस्था करते हैं और 2 से 3 दिन तक उसी पानी को बचा बचा कर चलाते हैं।साथ ही आसपास के वनवासी जोकी हाट बाजार के लिए ग्राम खट्टाली में आते हैं और सरकारी हैंडपंप बंद होने से उन्हें भी पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। नल जल योजना के दौरान नई पाइप लाइन दूरस्थ के दौरान खोदे गए गड्ढे मुख्य मार्ग पर हादसे को चेतावनी दे रहै है ठेकेदार भी हादसे का रास्ता और बारिश का इंतजार कर रहा है। इस कार्य के दौरान किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का चिंता पूर्वक ध्यान नहीं है अपने हिसाब से कार्य चल रहा है जब मिलना होगा तब ग्राम वासियों को पानी की सौगात मिल जाएगी।

*ये बोले वरिष्ठ अधिकारी*
नल जल योजना का कार्य चल रहा है जोकि कि चार से पांच दिन में सप्लाई चालू हो जाएगी क्योंकि बोरिंग में भी पानी लेवल कम हो चुका है जिससे थोड़ी दिक्कत आ रही है व पुरानी लाइन भी टेस्ट की जाएगी और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।
*एन. एस. भूरिया(पी एच ई एस डि यो जोबट)*

नल जल योजना की पूरी लाइन डैमेज हो चुकी है जिसे दूरस्थ किया जा रहा है एक या 2 दिन में पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया जा रहा है व नवीन बोर का खनन शीघ्र ही किया जाएगा।
*संतोष कुमार साल्वे (ई ई पी एच ई अलीराजपुर)*

जबकि जोबट एसडीओ पीएचई विभाग द्वारा 5 दिन का आश्वासन दिया गया है अधिकारियों को ही पता नहीं है कि यह नल जल योजना पूर्ण रुप से कब चालू होगी और अधिकारी व ठेकेदार बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.