कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा ने समय सीमा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुख को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने विद्युत वितरण कंपनी के डीई को 30 जून तक सौभाग्य योजना के तहत लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। भावान्तर भुगतान योजना के तहत जोबट एवं अलीराजपुर कृषि उपज मंडी के माध्यम से किसानों को जारी हुई राशि किसानों के खाते में समय पर नहीं पहंुचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित मंडी सचिवों को कारण बताओ नोटिस के निर्देश देते हुए एक-एक इंक्रीमेट रोकने तथा संबंधित किसानों को भुगतान होने वाले राशि मंडी सचिवों के वेतन से प्रदाय किये जाने के निर्देश दिए। हाई स्कूल और हायर सेंकडरी स्कूल के उत्साहजनक परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करने के निर्देश भी दिए। जिले के समस्त हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्युत और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समय सीमा बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने दिये निर्देश

उदयगढ बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल की शिकायतों की जांच हेतु एसडीएम जोबट को निर्देश देते हुए तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अवैध खनिज परिवहन करते पकडे राजसात वाहनों की निलामी की कार्रवाई हेतु 30 मई तक उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों और प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, डीएफओ श्री कछावा, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम अलीराजपुर श्री केसी ठाकुर, एसडीएम जोबट श्री अखिल राठौर, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर श्री राजेश मेहता, एसडीएम सोंडवा श्री एसएस मुजाल्दा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.