सहयोग बाल मेले मे महिला मंडल ने व्यंजन प्रतियोगिता का किया आयोजन

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
पर्यावरण सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षीत ने बताया की सहयोग महिला मन्डल द्वारा आयोजित व्यजंन प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के संरक्षक कैलाश  कमेडिया ने किया।
बाल मेले में आज रात्री 8 बजे चावल से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें 20 महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम ईनाम 500 रूपए, ईनाम 300 रुपए , तृतीय ईनाम 200 रूपये रखा गया था। प्रतियोगिता के निर्णायक सुशिला कोठारी व सोनिया सरार्फ थी। महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पलता शाह ने बताया कि व्यजंन प्रतियोगिता में 20 महिलाओं ने भाग लिया ।प्रतियोगी के रूप में वंदना सराफ, मोना शाह, सोना शाह, अरुणा सोनी, अनिता शर्मा, मयूरी गुप्ता, सुमन पंचोली, मंदा शाह, हर्षा सराफ , भारती राठौर, प्रियंका कोठारी, सुनीता गोराणा, निकिता करण, वंदना राठौर, प्रीति जैन, रीमा शाह, जागृति माहेश्वरी, कृष्णा गुप्ता, किशोरी शाह थी। अन्त मे महिलाओं के द्वारा तबोला गेम खेला गया, जिसका विषय पर्यावरण था, इस कार्यक्रम में प्रथम वन्दना सराफ, द्वितीय सुनिता गोराना व तृतीय किशोरी सराफ रही । उक्त कार्यक्रम में सहयोग महिला मन्डल की राजमणी गूप्ता , प्रतिभा पंचोली, कविता राठौर, प्रतिभा माहेश्वरी, वन्दना राठौर , छमा राठौर , किर्ती शाह ,निर्मला कोठारी, उषा कमेडिया, सुरज जोशी, उषा कोठारी व संस्था के मेला प्रभारी आशुतोष दूबे, अविनाश वाघेला, राजू शाह, सूरेश माहेश्वरी, श्याम राठौर का सराहनीय सहयोग रहा। आभार जानू कोठारी ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.