बरझर से इरसाद खान
बरझर क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से झमाझम बारिश ने सात साल पहले हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिए, सभी आसपास के नदी नाले उफान पर है रहवासी बरसात होने के चलते नागरिक अपने घरों में दिखाई दिए। बरझर कस्ब सहित आसपास के लगे क्षेत्र मे भारी बारिश हो रही है जिसके चलते जिस तरह से हर वर्ष आदिवासी दिवस पर रैली मे रौनक रहती वह दिखाई नहीं दी। वही प्रधानमंत्री सड़क की पुलिया पहली बारिश मे क्षतिग्रसस्त हो गई। वही पंचायत द्वारा स्टाप डेम के गेट नही खोले जाने के चलते किसानो की फसले चोपट हो गई। बरझर से कट्ठीवाडा फाटक तक 9 किलो मीटर चशे आजाद नगर को जोडऩे वाली सड़क का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया जो चार माह पहले प्रधानमंत्री संडक कि देख रेख मे ठेकेदार द्वारा निर्माण किया गया था । साथ ही साईट की दोनो ओर की पट्टियां भी रोलर के सही दबाव ना होने से बह गई जिससे वाहन चालको को दुर्घटना का भय है।
जिले मे भारी बारिश के चलते मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर

जिले के कलेक्टर सुरभि गुप्ता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते चशे आजाद नगर व बरझर का आकस्मिक दौरा किया परन्तु कस्बा बरझर की रपट पर पानी के बहाव के चलते गांव में नही आ सके ओर अपना वाहन नदी के किनारे से पलटा कर सेजावाडा मार्ग से आजाद नगर रवाना हो गए।
कलेक्टर उस किनारे से तो एसडीएम इस किनारे से पलट कर हुए रवाना
जिले मे भारी बारिश को देखते सबेरे जिला कलेक्टर ने बरझर का दौरा किया बरझर कस्बे की रपट में तेज बहाव के चलते कस्बे मे न कर लौट गए। वही दोपहर मे एसडीएम संजीव कुमार पांडे, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, जनपद सीईओ मनोज निगम ने बरझर का दौरा कर ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही आजाद नगर जाने लगे तो कस्बे की रपट पर पानी के बहाव से बडगाव कटठीवाड़ा सड़क मार्ग से अपने वाहन गुजारना पड़े।
एसडीएम पहुंचे क्षतिग्रस्त पुलिया देखने
