0

दाहोद शहर के गोविंद नगर में स्थित मोहम्मदीया, एंड पंजतनिया, हाई स्कूल में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के गुजराती विषय के पेपर लीक प्रकरण के 2 दिन बाद ही आज संजेली तहसील के नाम से दसवीं कक्षा का विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सोश्यल मीडिया पर “लीक”वायरल हो जाने से शिक्षण जगत हड़कंप मच गया है
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह दसवीं बोर्ड की विज्ञान विषय की परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे के बाद संजेली तहसील के नाम से विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था इस बात की जानकारी कलेक्टर श्री को मिलते हि उन्होंने संजेली SDM जिला प्राथमिक शिक्षणाधिकारी एवं जिला शिक्षनाधिकारी को इस पूरे प्रकरण में जांच के निर्देश दे दिए जिसके बाद प्राथमिक जिला शिक्षणाधिकारी एवं संजेली SDM ने तत्काल प्रभाव से संजेली तहसील के सभी परीक्षा केंद्रों पर जाकर जांच शुरू कर दी है गौरतलब हो कि आज विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर किसने वायरल किए हैं?? उसके पीछे का उद्देश्य क्या? विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र चालू परीक्षा के दौरान किसने और कैसे लीक करा? रात दिन एक करके बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे होशियार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला मास्टरमाइंड कौन ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र दाहोद जिले में से ही वायरल हुआ ह? जैसी तरह-तरह की चर्चाओं ने शहर मे जोर पकड़ा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.