अलीराजपुर live के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट
: नानपुर में आरएसएस का विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें आसपास के अंचलो से आए हजारो संघ कार्यकर्ता जयघोष के साथ चल रहे थे। पथ संचालन में कार्यकर्ता कदम ताल करते चल रहे थे जिसमे समाज को अनुशासन का संदेश दिया। इस दौरान शासकीय हाईस्कूल में संघ कार्यकर्ताओं का बौद्धिक हुआ। इसके पूर्व संघ का पथ संचालन स्कूल से मुक्तिधाम होते हुए साई मन्दिर, सेज़गाव रोड से दरगाह मोहल्ले, बड़ चोक, बस स्टैण्ड, राम चोक, मज्जिद मोहल्ला, दन्त कालोनी, स्कूल चौराहे होते हुए साई मन्दिर पर समापन हुआ। वहीं इस एक दिवसीय मंडल शिविर में मोरासा, तीती, राजावट, वेगड़ी, मछलिया फाटा, सेजगाव, खरकुआँ से लगभग 400 स्वयंसेवक की मौजूद रहे जिसमे प्रातः संघ परिचय हुआ जिसमें जिला कार्यवाहक चटटान सिंह व धर्मेंद्र सिंह मालवीय या ने कहा कि हिंदुओ को संगठित करने के लिए 1925 मे डॉ हेडगेवार जी ने rss की स्थापना की जो कि आज विश्व में संघ की लगभग 60 हजार शाखा के माध्यम से समाज मे अनेक सेवा कार्य किये जा रहे है।