40 लाख रुपए की लागत से आठ गांवो में विधायक पटेल ने सीसी रोड, पुलिया-बाउंड्रीवाल निर्माण का किया भूमिपूजन

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में ग्रामीणों को आज भी मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली और पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा सिर्फ ढिंढोरा ही पीटा गया। अधिकांश गांवो में विकास कार्यो की बहुत आवश्यकता है। गांवो और ग्रामीणों के विकास के लिए मप्र की कमलनाथ सरकार कृत संकल्पित है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में बिना भेदभाव किए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। गांवो के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा तहसील के ग्राम मधुपल्लवी, आकडिया, मथवाड़, केल्दी की माल, बडी वनखड, छकलता, धोरट और बयडिया में विधायक निधी से करीब 40 लाख रुपए की लागत से होने वाले सीसी रोड, पुलिया व बाउड्रीवाल निर्माण कार्यो के भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों से कही।
बिजली, पानी और सड़क पर विशेष ध्यान
कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों को अवगत कराया की गांवो को मुख्य सडको से जोडने के लिए सडक निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे गांवो के विकास को गति मिलेगी।

40 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
क्षेत्र में विधायक पटेल ने 5-5 लाख रुपए की लागत से ग्राम मधुपल्लवी में सीसी रोड, आकडिया में पुलिया, मथवाड में पुलिया, छकलता में हायर सेकंडरी स्कूल भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण, बयडिया में सीसी रोड, बडी वनखड में पुलिया निर्माण, धोरट में पीसीसी वाल निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान सभी ग्रामों में ग्रामीणों ने विधायक पटेल का स्वागत किया। पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। ग्राम में विकास कार्य की सौगात मिलने पर ग्रामीणों उत्साहित नजर आए। कई गांवो के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में लंगे समय से विकास कार्य अवरुद्ध थे। लंबे समय बाद गांवों में निर्माण कार्य हो रहे है। जिससे गांववासियों में उत्साह का माहौल है।
बुजुर्गो को किया सम्मान
सभी कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने गांव के बुजुर्गो का पुष्पहार पहनाकर, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान बुजुर्गो व ग्रामीणों ने ग्रामों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी देकर निराकरण की मांग की। जिस पर विधायक पटेल ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
नर्मदा परिक्रमा वासियों का किया स्वागत
इस दौरान विधायक पटेल ने बखतगढ मंदिर पर नर्मदा परिक्रमा वासी वेस्ता भाई व अन्य का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

भोपालिया में किए भजन कीर्तन
वहीं ग्राम भोपालिया में विक्रम भाई के निवास पर पहुंचकर भजन कीर्तन कार्यक्रम में विधायक पटेल व कांग्रेसजन शामिल हुए। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान कांग्रेस नेता दिलीप पटेल, उसान भाई, झमराला भाई, राहुल, सुभाष, नेवजी,रजला, लालसिंह, नानकिया, लोकेश, प्रताप, दिवालिया भाई युवा कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा, जितेंद्र देवडा, विजय चौंगड सहित पंच, सरपंच व बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.