40 ग्रामों से जुड़े नानपुर स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नदारद, मरीजों की हो रही फजीहत, अवैध क्लिनिक संचालक मरीजों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़, जिम्मेदार मौन

0

जितेन्द्र वाणी@  नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन दिनों से डॉक्टर नहीं मरीजों के साथ सुदूर क्षेत्रों में दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी जान आफत में है। वहीं क्षेत्र के मरीजों को मजबूरी के चलते अब बंगाली डॉक्टरों के शरण में जाना पड़ रहा है, जिससे बंगाली व झोला-छाप डॉक्टर जमकर चांदी काट रहे हैं। एक ओर तो महामारी का दौर चल रहा है एवं ऐसे समय में डॉक्टरों की अस्पताल से गैर-मौजूदगी समझ से परे हैं। गौरतलब है कि नानपुर क्षेत्र के लगभग 40 गांव नानपुर स्वास्थ्य केन्द्र के भरोसे हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा कुछ ना कुछ परेशानी ग्रामीणों को झेलना पड़ती है। आखिर इन परेशानियों से आम जनता को कब राहत मिलेगी रविंद्र वाणी ने बताया कि मेरी पुत्री को गुरुवार रात को कुत्ते के काटने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में हम ना तो किसी प्रकार की दवाइयां गोलियां इंजेक्शन या जांच कर सकते हैं। क्योंकि मेडिकल ऑफिसर कोई नहीं है जो इसका इलाज कर सकते हैं जिससे रविंद्र वाणी को रात में अपनी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल ले जाया जाना पड़ा। इस बीच नानपुर थाने के अंतर्गत कई ऐसी दुर्घटनाएं या मौत हुई है जिससे एमएलसी के लिए पीएम के लिए मृतकों के परिजनों को ट्रैक्टर ट्राली भर के शवों को ले जाना पोस्टमार्टम के लिए करवाना पड़ रहा है, जब शनिवार को मीडिया ने सीएमएचओ को अवगत कराया तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई भी मेडिकल ऑफिसर नहीं है विगत तीन दिनों से ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों को यही कहा जा सकता है कि भगवान भरोसे जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र ग्राम में लगभग 15 से 20 चल रहे है अवैध क्लिनिक चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का जिम्मेदार अमला की कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा लगा है मानों इन अवैध क्लिनिकों को लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने की खुली छुटी दे रखी है।
मदन सिह गाड़रिया से पूछा गया तो बताया मेरी शादी का मुहूर्त दिनांक 18 से 20 तक होने से में छुट्टी लेकर आया हूं। जल्द राहुल वर्मा मेरी जगह आने वाले है एक दो रोज में सेवाएं देंगे।
जिम्मेदार बोल-
वहीं सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके ने बताया कि मुझे नही पता था कि नानपुर स्वस्थ केंद्र पर मेडिकल आफिसर नही है। मुझे पता लगते ही मामले को दिखवाता हूं। जल्द ही जांच दल अवैध चल रहे क्लीनिकों पर कार्रवाई शुरू की जाकर उन पर नकेल लगाइ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.