कार्तिक पूर्णिमा पर  हथनी नदी तट को 1111 दीपों से सजाया 

0

 
अलीराजपुर  लाइव के लिए  खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट

खट्टाली में शानिवार को शाम 6 बजे कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा हथिनी नदी के शिव घाट पर दीपदान का आयोजन रखा गयाजिसमें ग्राम के युवा साथियों द्वारा शिव घाट की साफ सफाई कर रंग बिरंगी रंगोली बनाकर शिव घाट को सजाया गया। इस आयोजन में समस्त ग्राम वासियों द्वारा 1111 दीप प्रज्वलित किए गए तत्पश्चात चारभुजा मंदिर के पुजारी के सुपुत्र प. लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा माँ हथनी मैय्या का मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया गया, प. लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के इस पर्व पर दीपदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है एवं परिवार में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा हथनी मैय्या के जल में दीप प्रवाहित किए गए व समस्त श्रद्धालुओं द्वारा हथनी मैय्या को चुनरी ओढ़ाकर महाआरती उतारी गई व हथनी मैय्या को लगाए गए छप्पन भोग का महाप्रसाद वितरण किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के इस पर्व पर चारभुजा धाम खट्टाली में स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु पधारे अलीराजपुर जिले की ए.एस.पी. सीमा अलावा ने भी इस आयोजन को देख रुक कर अपने हाथों से दीप प्रवाहित किये और कहा कि श्री चारभुजा नाथ जी का आशीर्वाद इस ग्राम पर ऐसा बना हुआ है कि यहां का हर एक आयोजन बहुत ही अच्छे से पूर्ण होता है और बहुत ही आनंदमई होता है मेरा सौभाग्य है कि मैं इस जिले में आई और मुझे भगवान के दर्शन करने का मौका मिला साथ ही आपने कहा कि मैं कहीं भी पदस्थ रही फिर भी यहां आना नहीं भूलूंगी।
यह आयोजन इस ग्राम का प्रथम आयोजन था और इस प्रथम आयोजन में ही ग्राम के सर्व समाज के श्रद्धालुओं द्वारा इस आयोजन को बहुत बड़ी सफलता प्रदान की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.