37 लाख रुपए के सीसी रोड व पुलिया निर्माण कार्यो के भूमिपूजन व विद्युतीकरण के लोकार्पण में बोले विधायक मुकेश पटेल, गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध
फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। गांवों के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवो में बेहतर सडक, बिजली और पानी उपलब्ध करवाने सहित हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले 15 साल में गांवो के विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने ग्रामीणों के साथ सिर्फ छलावा किया है। कांग्रेस सरकार हर गांव के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। जिससे के ग्रामीणों को सभी सुविधाओं और योजना का लाभ समय पर मिल सके। ये बात विधायक मुकेश पटेल सोंडवा विकासखंड के विभिन्न गांवो में सीसी रोड, पुलिया निर्माण और विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान विधायक पटेल ने 37 लाख रुपए से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया ।
कुलवट में सीसी रोड का किया भूमिपूजन
वालपुर के समीप ग्राम कुलवट में विधायक पटेल ने 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 200 मीटर लंबे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर शराब के नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान ग्राम के बुजुर्गो का माला व शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, बिहारीलाल भाई, सरपंच भालका भाई, दांगडिया भाई, जनपद सीईओ, इंजीनियर आदि मौजूद थे।
विद्युतीकरण की दी सौगात, ग्रामीणों में छाया उत्साह
ग्राम औझड के उकला फलिया और साकडी के जमरा फलिया में 5-5 लाख रुपए की लागतत से नवीन स्थापित की गई विद्युत डीपी का लोकार्पण विधायक पटेल ने ग्रामीणों से पूजा अर्चना करवाकर किया। इस दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण तीव्र गति से किया जा रहा है। जिन गांवो और फलिया में विद्युत खंभो और डीपी नहीं पहुंची है वहां पर आवश्यकतानुसार विद्युत खंभे, लाइन व डीपी स्थापित करवाई जा रही है। इन ग्रामों में विद्युत डीपी व लाइन स्थापित होने से ग्रामीणों में उत्साह छाया रहा।
बयडिया में सीसी रोड और तालाब का किया भूमिपूजन
वहीं ग्राम बयडिया में 7 लाख रुपए की लागत से तालाब और 5 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का विधायक पटेल ने ग्रामीणों से भूमिपूजन करवाया। इस दौरान ग्रामीणों बच्चो को खेल सामग्री खरीदने के लिए नगद राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में सरपंच भाया भाई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
पुलियाओं का किया भूमिपूजन
इस दौरान ग्राम कुकडिया में पंचायत भवन के पास और उमरठ के बारी फलिया में 5-5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पुलियाओं का भूमिपूजन ग्रामीणों से करवाया। यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाजपा शासन के दौरान विकास कार्य नहीं किए गए, यदि भाजपा ने काम करवाएं है तो आज गांवो में समस्याएं क्यों व्याप्त है। यदि भाजपा ने गांवो में कार्य करवाएं होते तो आज लोगो को समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ रहा है। भाजपा ने गांवो में विकास के नाम पर सिर्फ छलावा किया है। हमारी सरकार हर गांव में विकास कार्य कर रही है और लगातार विकास कार्यो की गति को बढाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, निराकरण करने का किया वादा
विधायक पटेल ने अपने दौरे के दौरान सात गांवो में पहुंचकर निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने परपंरानुसार उनका स्वागत किया। पश्चात ग्रामीणों ने अपने अपने गांव में व्याप्त सडक, बिजली व पानी सहित विभिन्न समस्याओं की जानकारी विधायक पटेल को दी। जिस पर उन्होने ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया। कार्यक्रमों में विभिन्न गांवो के सरपंच, पंच, कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता पप्पू पटेल, जितेंद्र देवडा, सोनू वर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
)