37 बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने बनाई रूपरेखा

0

आरिफ हुसैन,
चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा के बरझर में सेजावाडा, बड़ा खुटाजा, रिंगोल, बोरकुण्डिया, बडग़ांव, महेंद्रा व बरझर की बूथ कार्यकर्ता बैठक बूथ प्रभारी कुक्षी नगरपालिका अध्यक्ष मुकाम सिह किराड़ व पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने ली। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ कार्यकर्ताओं की बेठक लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। आज 37 बूथ के कुल 125 कार्यकताओं ने बैठक में भाग लिया, जिसमें एक बूथ प्रभारी व चार कार्यकता एक बूथ पर नजर रख कर 30 मतदाताओं को संभालने की जवाबदारी दी गई।जिसे लेकर नगर पालिका कुक्षी के मुकाम सिंह किराड़ ने सभी कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की जब से दिल्ली व भोपाल में भाजपा की सरकार बनी तब हर घर शासन की योजना का लाभ पहुंच रहा है । साथ ही किराड़ ने कहा की पहले पुरा जिला कांग्रेस मय था । हमारे क्षेत्र के आदिवासी भाई ने कांग्रेस मे फर्क देखा कांग्रेस ने हर वर्ग को बांटने का काम किया ।

भाजपा ने सभी के लिए जगह दी है । भाजपा में एक छोटा कार्यकता बढ़े पद पर जा सकता हे चाहे संगठन में चाहे विधायक मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री पद पर बेठने की जगह हे भाजपा में यही फर्क है । साथ ही मुकाम सिंह किराड़े ने कहा की भाजपा आज ये बूथ का प्रभारी या कार्यकता से कहा की कोन सा कार्यकता पार्टी के लिए हित कारी हो सकता है । आप लोग बूथ से निकले कार्यकता हो जो आम लोगों को प्रभावित कर सकते हो । ‌पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर ने कहा- बूथ कार्यकता बैठक में माधवसिंह डावर ने कहा की शासन ने बिजली , पानी , सड़क , से लेकर किसानों को खैती तक योजनाओं का लाभ हर स्तर से धरातल तक पहुंचा रही हे साथ ही सरकार पांच साल तक आपका ख्याल रखती हे ये सब बात हर गांव फलीये में हर मतदाताओं तक बताना होगी तब जाकर हम लोग हर बूथ पर जीत दर्ज कर पायेंगे । जितनी भी शासन की योजनाएं धरातल पर हम को मतदाताओं तक यह बात बतानी होगी । इस अवसर पर बरझर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र पंचाल , अजय जयसवाल , राकेश अग्रवाल , विरसीग महेंद्रा , लालसिंह बोरकुण्डिया , रमण लाल चोहान बड़ा खुटाजा , डायालाल पंचाल , कमलेश राठोड़ , जितेन्द्र राठोड़ , हातीम अली , तेरसिग सहित छः पंचायतों के बूथ कार्यकर्ता मोजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.