वीर तेजाजी की दशमी पर कलाकारों ने तेजाजी की जीवन शैली का किया नाटकीय रूपांतरण

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज़ खान की रिपोर्ट

झकनावदा के समीप उमरकोट ग्राम में वीर तेजाजी महाराज की दशमी के पर्व के अवसर पर ग्रामीण कलाकारों ने तेज जी महाराज की जीवन शैली का नाटकीय रूपांतरण जिसमे ग्रामीण कलाकारों ने नाटक कर रात्रि शमा बंधा और आसपास के तडवी को ठाकुर  विजयनसिंह राठौर की ओर से ठा.चितरंजनसिंह राठौर और कुँवर दिग्विजयसिंह राठौर ने साफा बांध कर अपने परिवार की परम्परा को कायम रखते हुए ग्रामीणों से आशीर्वाद् लिया।
मंदिर के सेवक  शंकरलाल चौधरी ने प्रात:करीब 10 बजे ग्राम में विजय जुलूस निकाला और ग्राम की हर गलियो से होता हुआ मंदिर पर पंहुचा। वीर तेजाजी महाराज का यह मंदिर पर सर्पदंश पीड़ितों को तुरन्त तांती बांधते ही जहर का असर ख़त्म हो जाता है।  मंदिर के सेवक ने पशुओ और मनुष्य को जो तांती बंधी थी वो आज के दिन खोली। तेजाजी महाराज के नाम पर ग्रामीण अंचल के पिछड़ा लोग श्रद्धा से तांती बांधते है। मंदिर के सेवक ने ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.