34 ग्राम पंचायतों की वॉल्टेज समस्या हुई दूर, विधायक कलावती भूरिया ने 5 हजार केवीए ट्रांसफार्मर का किया शुभारंभ

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
चशे आजाद नगर में विद्युत मंडल से बिजली क्षमता से अधिक लोड होने से 34 ग्राम पंचायतों में वॉल्टेज की कमी होने के चलते क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया के प्रयासो से 5 हजार केवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाकर जिसका विधिवत विद्युत सप्लाई करने के लिए क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने फीता काटकर स्टार्टर से बिजली सप्लाई की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि आजाद नगर ग्रिड का नवीनीकरण कर एसएसटीडी योजना के तहत विद्युत मंडल आजाद नगर ग्रिड पर से पुराने 3150 केवीए का को बदलकर 5 हजार केवीए क्षमता का पालर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जो समस्या किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं को आती थी अब उससे निजात मिलेगी। साथ ही भूरिया ने कहा हमारी सरकार कि पहली प्राथमिकता यही है कि बिजली घर घर व खेत खलिहान तक पहुंचे ओर इस पर हमने क्षेत्र मे काम करना चालू कर दिया है, जिस गांव फलिये बिजली नहीं पहुंची है मुझे बताये ताकी मं उस गांव में बिजली पहुंचाने का प्रयास करूं। साथ ही जहां ट्रांसफार्मर लगाने होगे वहा लगाने कि बात कही साथ ही भूरिया ने कहा हम मिलजुल कर विकास करेंगे। किसी से भेदभाव नहीं करेंगे यह कांग्रेस की परंपरा रही है। साथ ही जिला कार्यपालन यंत्री एचपी डावर ने कहा कि आजाद नगर क्षेत्र की बिजली सप्लाई के लिये हमने पुराने उपकरणों को बदलकर नया किया जा रहा है, जिसमे एबी स्वीच, आइसॉलेटर एव अन्य उपकरणों का मैंटेनेस किया गया है ताकि बरसात के मौसम में आने वाली परेशानी से निजात मिल सके। इस अवसर पर कनिष्ठ यंत्री विनेश वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भाबर, नारायण अरोडा, मदन डावर, निलेश जयसवाल, मुशीर शेख, कपिल सोनी, निलेश जायसवाल, लइक शेख, इरशाद खान, लक्ष्मीनारायण राठौड़, महेश मावी, ताहेरी अली बरझर, बबलू सनावर, राजेश जायसवाल आदि कायकर्ता मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.