0

झकनावदा-  अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु मुम्बई ,राष्ट्रीय महामंत्री अशोक श्री श्रीमाल इंदौर एवम परिषद के ऊर्जावान कार्यकर्ता शशांक लुनावत राजगढ़ ने आज झकनावदा पहुच कर श्रीसंघ नवयुवक एवम महिला परिषद की बैठक आयोजित की जिसमे पधारे अतिथियों ने सर्वप्रथम श्री केशरियानाथ जैन मंदिर पहुच कर दादा केशरियानाथ भगवान के दर्शन वंदन किये। ततपश्चात जन जन की आस्था के केंद्र परम् पूज्य महागच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज साब की तस्वीर पर माल्यार्पण,कर द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों का परिचय करवाया गया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु ने अपने उद्बोधब मे बताया कि ग्राम में नियमित पाठशाला चलना चाहिए जिससे आने पीढ़ी जैनधर्म की राह पर चल सके। ओर आपने बताया की समाज मे पूज्य आचार्यश्री ने जो नई दिशा हमे प्रदान की हम उस पर आगए बढ़ते जाए।  और समाज और परिशद कि एक देश भर में  अलग पहचान बनाए।

महामंत्री अशोक जी श्री श्रीमाल ने कहा कि झकनावद को तो एक अमूल धरोहर मिली है दादा आदिनाथ भगवान की नित्य उठ सेवा पूजा करे और अच्छे दिन की शुरुआत करे। ओर साथ ही यह भी कहा कि संघ और परिषद का व्यवहार बाप बेटे का व्यवहार है दोनों आपस मे सामंजस बैठा कर कार्य करे। और साथ ही परिषद की नित्य नई गतिविधियों से अवगत करवाया।  और जीव दया के ऊपर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी धरु का बहुमान केशरियानाथ मंदिर के अध्यक्ष मनोहरलाल राठौर द्वारा साल श्रीफल भेटकर किया गया साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री अशोक जी श्री श्रीमाल का बहुमान मंदिर के व्यवस्थापक कनकमल मांडोत द्वारा किया गया, ऊर्जावान कार्यकर्ता शशांक लुनावत का बहुमान अभय कोठारी द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने झकनावदा श्रीसंघ एवम परिषद का किया बहुमान
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल राठौर का साल श्रीफल भेंट कर किया बहुमान, अशोक जी श्री श्रीमाल द्वारा कनकमल मांडोत का बहुमान किया गया साथ ही परिषद शाखा को सुचारू रूप से नियमित चलाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी धरु मुम्बई,महामंत्री अशोकजी श्री श्रीमाल इंदौर  एवं शशांक लुनावत राजगढ़ द्वारा नवयुवक परिषद अध्यक्ष मनीष कुमट झकनावदा का साल श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया।परिषद शाखा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री जी के साथ मानस एकेडमी स्कूल में जाकर छोटे बच्चो को कॉपी,पेन वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।इस अवसर पर शेतानमल कुमट,विमल सेठिया,पारस जैन,दिनेश मांडोत,अर्जुन सेठिया,आशीष भांगू,पियूष राठौड़ उपस्थित थे। संचालन मितेश कुमट ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.