झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट
परवलिया मे पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। वही उच्च श्रेणी शिक्षक अनिता भूरिया, महेन्द्र जैन सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्ति समारोह उमावि परवलिया मे आयोजित हुआ। इस दौरान एसडीएम एस एन दर्रा व शाला परिवार ने श्रीमती भूरिया व श्री जैन को भावभीनी विदाई दी तथा संस्था परिसर मे पौधारोपण एसडीएम एसएन दर्रा, नायब तहसीलदार निनामा, डावर, प्राचार्य एस एन श्रीवास्तव, संस्था स्टाॅफ व बच्चो ने किया ।
