फिरोज खान, अलीराजपुर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने बताया आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रताधारी व्यक्तियों केे आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाने के लिए आपके द्वार आयुष्मान अभियान जिले में संचालित है। इसके तहत जिले में 31 मार्च 2021 तक पात्रताधारियों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक पात्रताधारियों से आह्वान किया है कि उक्त अभियान के तहत लाभ लेकर आयुष्मान भारत योजना के कार्ड नि:शुल्क बनवाए। कलेक्टर गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी के माध्यम से शिविरों में बनाए जा रहे है। उक्त कार्ड बनाए जाने हेतु खाद्यान्न पर्ची धारक, संबल कार्ड धारी, एसईसीसी सूची में जिनके नाम है ऐसे परिवार के मुखिया एवं सदस्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, मोबाइल नंबर लेकर शिविर स्थल पर पहुंचकर संपर्क कर उक्त नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
—
आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक काढा वितरित किया
कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयनसिंह वास्कले के दिषा निर्देषन में आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया जा रहा है। जेल अलीराजपुर में आयुष चिकित्सकों ने आयुर्वेदिक काढे का वितरण करते हुए निर्धारित मात्रा में स्टॉफ और जेल में बंद बंदियों हेतु काढा वितरित किया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ. वरूण सराफ एवं अन्य स्टॉफ जेलर बाथम उपस्थित थे।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक 31 मार्च 2021 को
अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक 31 मार्च 2021 को दोपहर 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में रखी गई है।