31वां यातायात सप्ताह के तहत पुलिस ने हेल्मेट पहनने वाले बाइक सवारों का गुलाब फूल भेंट कर किया अभिनंदन, स्कूलों में ट्रैफिक की दी समझाइश

May

फिरोज खान, अलीराजपुर
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्गनिर्देशन में यातायात पुलिस टीम के द्वारा 31वां सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत सप्तााहभर यातायात जनजागरूकता लाये जाने के लिये यातायात पुलिस टीम के द्वारा यातायात जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को यातायात नियमों से प्राचार्य  देवेन्द्र कुमार एवं रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई द्वारा समझाइश दी गई तथा बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने संबंधी फिल्मी भी दिखाई गई। सड़क सुरक्षा सप्ताबह के तहत यातायात पुलिस टीम अलीराजपुर द्वारा जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट धारण के साथ नजर आए, उन्हें गुलाब का फूल देकर अभिनंदन किया। साथ ही सभी बाइक सवारों को परिचितों को भी हेलमेट लगाने हेतु प्रोत्साहित करने की सीख दी। वहीं जिन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का पालन न करते हुये हेलमेट धारण नहीं किया गया,उन्हें चंकी भाटिया विजय ऑटोमोबाइल एवं बंटी सोलंकी अम्बिका ऑटोमोबाइल्स द्वारा हेलमेट प्रदाय किये गये तथा उन्हेें समझाइश देते हुये कहा गया कि आप अपने दैनिक जीवन में अनिवार्यरूप से वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर अपने परिवार के बीच सकुशल पहुंचने की बात कही। उपरोक्त कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान प्रभारी यातायात सूबेदार शिवम गोस्वामी, सूबेदार सुभाष सतपाडिया, प्रआर विजय, प्रआर भारत, आर दीपेन्द्र, आर घमरसिंह, आर अकरम आदि उपस्थित थे।