3 वर्ष से फरार चल रहा था यह 15 हजारी ईनामी स्थाई वारंटी; ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में …

May

सलमान शेख@ पेटलावद

पेटलावद पुलिस ने 3 वर्ष से फरार चल रहे 15 हजारी ईनामी स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल व पेटलावद पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2021 से फरार चल रहे 15000/- रूपयें के उद्दघोषित ईनामी स्थाई वारंटी नेहरू उर्फ नरेन्द्र पिता नाना मुणिया उम्र 45 वर्ष निवासी भाण्डनकुआर थाना कालीदेवी को थाना पेटलावद पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दबीश देकर पकडा गया व पेटलावद थाने के 05 अपराधों में गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आपराधिक रिकार्ड

थाना पेटलावद 1. अपराध 765 / 21 धारा 457 380
. 2. अपराध क्रमांक 782 /21 धारा 457 380 आईपीसी
. 3. अपराध क्रमांक 801 / धारा 457 380 आईपीसी
. 4. अपराध क्रमांक 813/21 धारा 457 380 आईपीसी
. 5. अपराध क्रमांक 781 /22 धारा 457 380 आईपीसी

सराहनीय कार्य – उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पेटलावद श्री राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, सउनि राधेश्याम जाटवा, प्रधान आरक्षक 316 सीताराम, प्रधान आरक्षक 119 जितेन्द्र बामनिया, आरक्षक 368 संजय डावर, आरक्षक 447 कैलाश मुणिया, आरक्षक 484 देवेन्द्र राठौर, महिला आरक्षक 654 कलम चौहान का सराहनीय कार्य रहा।