28वां आदिवासी साँस्कृतिक एकता महासम्मेलन झाबुआ में होगा संपन्न, गांवों एवं कस्बों में बैठके आयोजित कर प्रेषित किये जा रहे निमंत्रण कार्ड

0

पीयुष चन्देल, अलीराजपुर

आदिवासी एकता परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय 28वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन दिनाँक 13 एवं 14 जनवरी 2021 को माँ त्रिपुरा कॉलेज के पास ग्राम बिलीडोज झाबुआ म.प्र. में होने जा रहा है।जिसकी तैयारी को लेकर रविवार को अलीराजपुर के स्थानीय खेल परिसर मैदान में आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की बैठक आदिवासी एकता परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य शंकर भाई तड़वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। श्री तड़वाल ने कहा कि आदिवासी एकता परिषद पिछले 28 वर्षो से देश एवं दुनिया में आदिवासी समाज की एकता, अस्मिता, आत्मसम्मान, कला, ज्ञान, संस्कृति, परंपरा, इतिहास, स्वावलम्बन, सहअस्तित्व सहकार्य, जल, जंगल, जमीन और प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा तथा संरक्षण जैसे विषयों को लेकर वैचारिक आंदोलन चला रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आदिवासीयत की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर आदिवासी एकता परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अलग अलग राज्यों में 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का आयोजन कोविड-19 की वजह से एक दिवसीय मुख्य कार्यक्रम 14 जनवरी 2021 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश सहित संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासी समाज की ओर से स्थाई फोरम में भारत एवं एशिया की ओर प्रतिनिधित्व करने वाले बुद्धिजीवी समाजजन सहित विभिन्न आयोगों के प्रतिनिधि सदस्य, समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि सदस्य सम्मिलित होते हैं। महासम्मेलन में एक ही जगह पर देश-विदेश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है।

कार्यक्रम में आदिवासी युवा सत्र, महिला सत्र, साहित्य सम्मेलन तथा विभिन्न विषयों पर प्रबोधन सत्र में समाज के बुद्धिजीयों के द्वारा प्रबोधन दिया जावेगा। अलीराजपुर जिले के प्रत्येक गावँ, कस्बें से भी हजारों की संख्या में छोटे-बड़े 500 से अधिक वाहनों से आदिवासी समाज जन उक्त महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे। जिसकी तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में व्यापक स्तर से बैठकों का दौर चल रहा है, एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक गाँव के पटेल, पुजारा, सरपंच, तड़वी एवं समस्त ग्रामवासियों को निमंत्रण कार्ड भेजकर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में जाने अपील की जा रही है। बैठक में आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास), आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ, आदिवासी समाज महिला मंडल, खेडुत मजदूर चेतना संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), आदिवासी छात्र संघ (एसीएस), अजाक्स, बिरसा ब्रिगेड, जयस नारीशक्ति सहित आदिवासी एकता परिषद के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी आकास के जिला महासचिव भंगूसिंह तोमर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.