27 मार्च को हुए कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए चांदपुर से रिजवान खान की रिपेार्ट-
जिले के थाना चान्दपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आगलगोटा में 27 मार्च को भलिया पिता धनसिंह की लाश धुंधरिया भिलाला के खेत में मिली थी, जिस पर थाना चांदपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना की गई। एसपी कुमार सौरभ के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी स्टेला सुलिया के निर्देशन में प्रकरण के विवेचक थाना प्रभारी उनि एमके रघुवंशी एवं इनकी टीम के सदस्य सउनि गिरधारी परमार, प्रआर प्रवीण, आर भुरसिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु प्रकरण को गंभीरता से लेने पर पता चला कि घटना के 20 दिन पूर्व मृतक भलिया ने कच्छ गुजरात में प्रेम संबंधों को लेकर बड़े भाई डुंगरिया के साथ मारपीट की थी। इस बिंदु पर बारीकी से पूछताछ करने पर पता चला कि 26 मार्च को डुंगरिया के मोबाइल पर मृतक द्वारा रात्रि 8 बजे फोन किया गया था। फोन सुनने के बाद डुंगरिया कुएं पर छोटे भाई रमेश को दीर्घशंका का बोलकर गया था, जो वापस नहीं लौटा। इस आधार पर डुंगरिया से बारीकी से पूछताछ किया तो उसके द्वारा सहआरोपी शैलेष राठवा एवं राकेश उर्फ चुनचुरिया राठवा निवासी फेरकुअंा गुजरात की मदद से उपरोक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.