आलीराजपुर। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में प्रख्यात कथावाचक कमलकिशोर नागर के पुत्र प्रभु नागर की भागवत कथा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। पंडित नागर की कथा चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड बेरियर के पास होगी। रविवार को कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर, भाजपा के जिला अध्यक्ष मकु परवाल, सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता कथा स्थल पर पहुचे । कथा स्थल पर समिति के पंडित हरीश त्रिवेदी एव समिति के सदस्यों से रूबरू होकर मंत्री चौहान ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल व अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित निर्देश समिति को दिए।
