24 वर्षों से हाफेश्वर नर्मदा नदी से कावड़ में जल भरकर उमराली शिव मंदिर के शिवलिंग पर कर रहें है जल अभिषेक

0

शिवा रावत, उमराली

कावड़ में सबसे पुराने राजेंद्र राठौड़ ओर बबलू राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ दल शनिवार को हाफेश्वर गुजरात पहुंचा रात्री विश्राम कर रविवार प्रातः उठ नर्मदा नदी से कावड़ में जल भर कर रवाना हुए रविवार रात्रि छकतला में विश्राम कर सोमवार सुबह उमराली पहुंचे कावड़ यात्र में सौ से अधिक कावड़ यात्री थे जिनका पूरे ग्राम ने ढोल बाजो के साथ स्वागत किया तथा पूरे ग्राम में रैली निकाली गई गुलाल उड़ाया गया ततपश्चात शिव मंदिर पहुच शिवलिंग पर जल अभिषेक कर आरती कर प्रशाद वितरण किया गया।

भजनों का आयोजन किया

श्रावण सोमवार के उपलक्ष्य में हनुमानजी मंदिर बसस्टेंड पर रात्री भजन संध्या रखी गई थी जिसमें ग्राम के वरिष्ठ संकर राठौर,राजेंद्र राठोर,सन्नी राठौड़, भजन दल में गोविंद डोडवा,पप्पू डोडवा,सन्तोष डोडवा,राकेश डोडवा,अनील डोडवा तथा श्रद्धालुओं में समस्त ग्राम वासी बच्चे महिलाएं बुजुर्ग उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.