24 मार्च को आलीराजपुर में भव्य चुनरी और कलश यात्रा का आयोजन

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट-
आलीराजपुर मे आगामी 24 मार्च को पूरा नगर धर्म की गंगा में डुबकी लगाता हुआ नजर आएगा। प्रतिवर्ष की परम्परा अनुसार इस बार भी नगर में विशाल चुनरी और कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य आयोजक पटेल परिवार बोरखड़ और सहयोगी विभिन्न धार्मिक मण्डल व समस्त समाज के लोगो ने जोरशोर से तैयारीयां प्रारंभ कर दी है।आयोजक समिति द्वारा विभिन्न समाज की सक्रीय महिलाओं और पुरुषों को चिन्हित कर उन्हें यात्रा आयोजन की आवश्यक  जवाबदारी सौपीं जा रही है।महिलाओं को चुनरी का वितरण किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए महेश पटेल,मुकेश पटेल,नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि यात्रा का आयोजन 24 मार्च की शाम साढ़े चार बजे से किया जाएगा और ये यात्रा बस स्टेण्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर से बोरखड़ स्थित मां मनकामनेश्वरी माताजी मन्दिर तक डीजे,ढोल मांदल,बेंडबाजो के साथ निकलेगी। माँ मनकामनेश्वरी दुर्गा माताजी को 525 मीटर चुनरी ओढाई जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में एक जैसी चुनरी साड़ी धारण किये हुई महिलाएं शामिल होगी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। यात्रा के आगे आगे 1100 कलश धारी युवतियां चलेगी। इस यात्रा के आयोजन में मां मनकामनेश्वरी दुर्गा माताजी मन्दिर समिति बोरखड, मां चामुंडा माता मन्दिर समिति मालवई, अखिल विश्व गायत्री परिवार, माँ कालिका मन्दिर समिति, साईं मन्दिर समिति, रामदेव मन्दिर समिति, राजराजेश्वर मन्दिर समिति, राजवाड़ा मन्दिर समिति,पंचमुखी हनुमान मन्दिर समिति,सर्वेश्वर महादेव मन्दिर समिति, कुसुम माताजी मन्दिर समिति, अन्य धार्मिक सत्संग समिति और नगर के सभी समाज की और से सहयोग से किया जा रहा है, और नगर वासियों से इस चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.