21 नवंबर को होगा ” रतलाम ” लोकसभा उपचुनाव का मतदान

0

झाबुआ लाइव के लिऐ दिनेश वर्मा की रिपोर्ट Screenshot_2015-10-21-19-15-30-1

भारत निर्वाचन आयोग ने आज रतलाम लोकसभा उपचुनाव का एलान कर दिया ओर सभी को चौंका दिया । रतलाम लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान 2202 मतदान केंद्रों पर आगामी 21 नवंबर को होगा । ओर 24 नवंबर को परिणाम जारी होगे । Screenshot_2015-10-21-19-15-23 images (5)

यह है चुनाव कार्यक्रम —

1)- 28 अक्टूबर– गजट नोटिफिकेशन

2)- 04 नवंबर– नॉमिनेशन की अंतिम तिथि

3)- 05 नंवबर — नामांकन की जांच

4)- 07 नवंबर – नाम वापसी अंतिम तिथी

5)- 21 नंवबर – मतदान तिथी

6)- 24 नवंबर – मतगणना

7)- 26 नवंबर – लोकसभा अध्यक्ष को सूचना

इस तरह इस बार उम्मीदवार को मात्र 15 दिन का समय ही प्रचार के लिए मिलेगा जो काफी कम रहेगा । हालांकि दोनो दल लंबे समय से साइलेंट प्रचार मे लगे हुऐ है । आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है पेटलावद की भागवत प्रथा पर भी आचार संहिता का प्रभाव पडेगा ।

कांग्रेस से  कांतिलाल तय , भाजपा उलझन में 

कांग्रेस ने कुछ माह पहले ही अपना उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के रुप मे तय कर लिया है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश सार्वजानिक रुप से इसका एलान कर गये है वही भाजपा उलझन मे हैं कि निर्मला भूरिया को लगाया जाये वरिष्ठ अधिकारी जीएस डामोर को । क्योकि निर्मला के खिलाफ पेटलावद मे ही एंटी इनकममेंसी की खबरे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.