विधायक चौहान ने सड़क पर पसरी गंदगी को किया साफ, दिया स्वच्छता का संदेश

0

img-20160925-wa0011अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (RAJ) की रिपोर्ट-
नानपुर में रविवार को क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान पहुंचे। विधायक चौहान का नानपुर पहुंचने का मकसद था पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में सड़कों पर पसरी पड़ी गंदगी को झाडू लगाकर साफ करना। इस दौरान विधायक चौहान ने सड़कों पर पसरी पड़ी गंदगी को साफ किया व स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया। इस दौरान विधायक चौहान ने 9 लाख 60 हजार रुपए से निर्मित होने वाले नाले का भूमिपूजन भी किया। गौरतलब है कि नानपुर में नाला नहीं होने से बारिश के दिनों मेें नगर में यहां से गंदगी फैलती है, लेकिन जल्द ही यहां नाला निर्माण हो जाएगा जिससे नानपुर वासियों को गंदगी से निजात मिल सकेगी। कार्यक्रम में विधायक नागरसिंह ने नागरिकों से ग्राम को स्वच्छ रखने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां नहीं होगी, इसके लिए उन्होंने गंदगीमुक्त नानपुर का संदेश दिया। इस दौरान दशरथसिंह चंदेल, नानपुर सरपंच समरथसिंह मोर्य, कैलाश, विजय, अकलेश, शैलू, जीतू वाणी, सोनू तेजमल माली समेत दर्जनों भाजपाई व ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.