201 मीटर लंबी निकली चुनरी यात्रा में गरबों पर थिरके भक्त

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम्बुआ मे विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा हजारो लोगो ने लाभ लिया। यात्रा स्थानीय शंकरगढ माता मंदिर से कलश यात्रा बैंडबाजों डीजे पर गरबों की धुन के साथ भक्तजन जमकर थिरके। चुनरी यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई टेकरी माता मंदिर पहुंची पर जहां भक्तजनों द्वारा माता को चुनरी समर्पित की गई। चुनरी यात्रा का मुस्लिम समाज, बोहरा समाज सहित समाजजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बाद में महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। इससे पूर्व सवेरे से टेकरी माता मंदिर पर बैंडबाजो के साथ मन्नत उतारने वाले मंदिर पहुंचे, इसके बाद मन्नत उतारने का सिलसिला चला। मन्नते पूर्ण होने पर फल-मेवों से बच्चो को तोला गया। कार्यक्रम मे जोबट विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, जिला पंचाचत सदस्य इंदरसिह चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीतसिंह (मोंटी) आइटी सेल संयोजक चयन खत्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर पुजारी आत्माराम भूरिया, रामसहाय अहिरवार, जुवानसिह रावत, विकास माहेश्वरी, सुनील चौहान, सुदीप माहेश्वरी, कैलाश पहाड़सिंह, मयंक विश्वकर्मा, बंटी चौहान, यश राठौड़, यश खण्डेलवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.